जय श्रीराम के नारे से गूंजा अनूपशहर कस्बा: विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा
अनूपशहर: अनूपशहर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की जिला इकाई द्वारा संयुक्त रूप से शौर्य यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों कार्यकर्ता हाथों में भगवा ध्वज लेकर रामधुन पर नारेबाजी करते हुए
जय श्रीराम के नारे से गूंजा अनूपशहर कस्बा: विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा
अनूपशहर: अनूपशहर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की जिला इकाई द्वारा संयुक्त रूप से शौर्य यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों कार्यकर्ता हाथों में भगवा ध्वज लेकर रामधुन पर नारेबाजी करते हुए इस यात्रा में शामिल हुए। शौर्य यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था उत्पन्न ना हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर प्रदीप सिंह शामिल हुए एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवक चंद गुप्ता द्वारा की गई।शहर स्थित एलडीएवी इंटर कॉलेज से प्रारंभ हुई शौर्य यात्रा कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए बुलंदशहर बाईपास पर पहुंच कर समाप्त हुई।
सनातनी हो एकजुट
शोभा यात्रा से पहले पहले कस्बा स्थित एलडीएवी इंटर कॉलेज पर संगठन के पदाधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता एकजुट हुए। यहां पर पदाधिकारियों ने अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को दिवंगत हुए कारसेवकों को याद किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता प्रांत संयोजक बजरंग दल मेरठ प्रांत गौरव भटनागर ने कहा कि कारसेवकों की वजह से ही आज अयोध्या में भगवान श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान हैं। जिन लोगों ने सनातन परंपरा को बचाने के लिए जीवन त्यागा है उन्हें याद करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्हीं सबकी स्मृति में यह शौर्य यात्रा निकाली जा रही है। कार्यक्रम की अंत में उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि सभी सनातनी सनातन धर्म को बचाने एवं उसके प्रचार-प्रसार के लिए के लिए एक जुट हो जाए।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली शौर्य यात्रा
शौर्य यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई थानों की फोर्स शौर्य यात्रा के साथ-साथ चल रही थी। शौर्य यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदो पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने संभाली हुई थी।
इस दौरान शौर्य यात्रा में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप राघव, जिला मंत्री रूप कुमार बजाज, ईश्वर सिंह,मनू शर्मा एवं हर्ष चौहान सहित हजारों लोग शामिल हुए।