Bulandshahr सड़क में बना गड्ढा बना ग्रामीणों की परेशानी का सबब
बुलंदशहर,, सभी गौर से देखिए,, ये रास्ता खुर्जा पहासू रोड का लिंक रोड है जो पलड़ा से बाघउ गंगावली दाऊपुर सोमना कट होता हुआ जवां अलीगढ़ को जाता है,
सड़क के दोनों साइड में बने गहरे गड्ढे विभाग बेखबर।
बुलंदशहर,, सभी गौर से देखिए,, ये रास्ता खुर्जा पहासू रोड का लिंक रोड है जो पलड़ा से बाघउ गंगावली दाऊपुर सोमना कट होता हुआ जवां अलीगढ़ को जाता है, रोड की हालत इतनी खराब है की रोजाना एकादी व्यक्ति रोड पर बनी खाई में गिरकर चोटिल हो जाता है, गांव वाले शिकायत करते हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं होती,,
परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रोड पर ध्यान देकर स्थति में सुधार कराएं अन्यथा इस सड़क पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है।