प्रधानमंत्री योजना के नाम पर साइबर क्राइम:साइबर ठग ने व्हाट्सएप को किया हैक

अनूपशहर: अनूपशहर मे साइबर ठगो द्वारा व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री योजना की एपीके फाइल भेज कर निजी सुरक्षा में सेंध लगाने एवं इंटरनेट बैंकिंग एवं यूपीआई को रिसेट करने का मामला सामने आया है।

प्रधानमंत्री योजना के नाम पर साइबर क्राइम:साइबर ठग ने व्हाट्सएप को किया हैक

प्रधानमंत्री योजना के नाम पर साइबर क्राइम:साइबर ठग ने व्हाट्सएप को किया हैक

अनूपशहर: अनूपशहर मे साइबर ठगो द्वारा व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री योजना की एपीके फाइल भेज कर निजी सुरक्षा में सेंध लगाने एवं इंटरनेट बैंकिंग एवं यूपीआई को रिसेट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। जिसके बाद ट्रेनी सीओ आयुषी सिंह के आदेश पर अनूपशहर पुलिस की साइबर टीम ने मामले में जांच प्रारंभ कर पीड़ित के 6 लाख की धनराशि को साइबर ठगी होने से पहले ही बचा लिया।


 अब समझिए पूरा मामला 


 ट्रेनी सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के गांव मोहरसा निवासी अजीत गिरी ने पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया जिसमे उसने बताया कि उनका व्हाट्सएप को साइबर ठगो द्वारा हैक कर लिया गया है।जिसके बाद कोतवाली पुलिस की साइबर टीम ने मामले में जांच प्रारंभ की तो पता चला कि साइबर ठग ने पीड़ित के मोबाइल पर प्रधानमंत्री योजना के नाम से एक एपीके फाइल भेजी थी।एपीके फाइल को डाउनलोड करने की लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल फोन हैक हो गया जिससे ठग के पास फोन के कैमरा, माइक्रोफोन, जीपीएस, मैसेज और ओटीपी पहुंच रहे थे।

जिसके वजह से साइबर ठग ने पीडित के इंटरनेट बैंकिंग एवं यूपीआई की रिसेट कर दिया था। अनूपशहर पुलिस की साइबर टीम ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए पीड़ित के बैंक अकाउंट को बैंक से वार्ता करा डेबिट फ्रीज करा दिया। जिससे पीडित के विभिन्न खातों मे पड़े 6 लाख रुपये की राशि को ऑनलाइन फ्रॉड होने से पहले ही बचा लिया गया। वही पीड़ित ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।


 डाउनलोड न करें फर्जी फाइल 


साइबर टीम प्रभारी एसआई पंकज चौधरी ने बताया कि आज कल साइबर ठगो द्वारा शादी के कार्ड एवं प्रधानमंत्री योजना की एपीके फाइल व्हाट्सएप पर भेजी जा रही है,जिन्हे भूलकर भी डाउनलोड न करें। ऐसा करने पर साइबर ठग आपकी सारी निजी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


 ये सावधानियां जरूरी: 

* फोन की सेटिंग मे जाकर आटोमैटिक डाउनलोड का विकल्प बंद कर दें।

* किसी अनजान लिंक को खोलने से बचें।

* अपने वाटसएप को हमेशा टू- स्टेप वेरिफिकेशन पर रखें।

* यदि गलती से डाउनलोड हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर एवं कोतवाली पुलिस से संपर्क करें।