गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

गाजियाबाद में नंदग्राम के चंचल हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात  चंचल हत्याकांड में मधुबन बापूधाम निवासी अरुण और अनुज गौतम को गिरफ्तार किया था। आरोपितों को कृष्णा कुंज कॉलोनी में पुलिस टीम हथियार बरामदगी के लिए साथ लेकर गई थी।

बताया गया कि वहां दोनों बदमाशों ने पहले से छिपाकर रखे हथियारों से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल तमंचे और बाइक बरामद कर ली है।भोजपुर में गोवंशी की हत्या को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे आरोपितों से पुलिस की बृहस्पतिवार तड़के मुठभेड़ हो गई। आरोपित ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर किया। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें एक गोली आरोपित के पैर में लगी और वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ा। आरोपित के तीन साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस बीच सूचना मिली कि भोजपुर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के अंडरपास के नीचे गांव अमराला के पास कुछ आरोपित कार में हैं। वे गोवंशी की हत्या की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को आता देख आरोपित कार छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे। कुछ ही दूरी पर आरोपित जंगलों में छिपने लगे। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो आरोपित रोशन ने पुलिस पर फायर कर दिया। गनीमत रही किसी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने भी जवाब में फायर किया। इसमें आरोपित रोशन के पैर में गोली लगी। अन्य साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस ने उनकी तलाश में कांबिंग की। लेकिन पता नहीं चला। आरोपित रोशन का अस्पताल में उपचार कराया गया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रोशन से पूछताछ में फरार साथियों के नाम हबीब, हनीफ, काले सामने आए हैं। आरोपितों ने ही पिछले दिनों गोवंशी की हत्या कर अवशेष जहांगीरपुर में फेंक दिये थे। आरोपितों से जो कार बरामद हुई है, इसी से मीट सप्लाई करते थे।