Noida डांडिया नाईट में झूमा सेक्टर-34
नोएडा।सेक्टर-34 स्थित कम्यूनिटी सेंटर में शनिवार की शाम फ़ेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 द्वारा आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम में लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
Noida डांडिया नाईट में झूमा सेक्टर-34
नोएडा।सेक्टर-34 स्थित कम्यूनिटी सेंटर में शनिवार की शाम फ़ेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 द्वारा आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम में लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इसमें करीब दो हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। गरबा तथा बॉलीवुड के गानों पर सेक्टर निवासियों ने खूब गरबा और डांडिया खेला।फ़ेडरेशन आरडब्लूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के शुभ मौके पर सुमित्रा हॉस्पिटल के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की आरती से हुई।इसके बाद कप्पल डांडिया और ग्रुप डांडिया शुरू हुआ।इसमें सेक्टर निवासियों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों की प्रस्तुति के बाद डांडिया का आगाज हुआ। गरबा के गाने शुरू होते ही निवासियों ने ग्रुप बनाकर फ्लोर पर धमाल मचाने शुरू कर दिया।देखते ही देखते सामुदायिक भवन का गार्डन लोगों से खचाखच भर गया।
इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन,महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र वत्स,डॉ डी महापात्र,दीपाली पसारी, सुरेन्द्र महाजन,एम सी भारद्वाज, कुलदीप मुंशी,प्रदीप सिंह, सुशांत भल,ओमेन्द्र कुमार, अनिल शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।