Noida 25000 का इनामी वांछित शूटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा दादरी रोड के शशी चौक कट पर चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति स्पेलन्डर मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट से आता हुआ दिखाई दिया।

Noida 25000 का इनामी वांछित शूटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

25000 का इनामी वांछित शूटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार 

 ब्यूरो रिपोर्ट, राजा मौर्य

नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा दादरी रोड के शशी चौक कट पर चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति स्पेलन्डर मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस द्वारा रोकने का इशाऱा किया गया, तो नही रुका जिसका पीछा पुलिस द्वारा किया गया तो सेक्टर 42 के जंगलो मे अपने आप को घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस पर फायर किया गया जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान सिकंदर उर्फ सतेन्द्र पुत्र हुकुम चंद निवासी गांव बरगांवा थाना पिसावा जिला सीतापुर वर्तमान निवासी ग्राम प्रहलादपुर नियर वाल्मिकी मंदिर दिल्ली के रूप में हुयी।

अभियुक्त के कब्जे से .315 बोर तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक खोखा कारतूस .315 बोर तथा चोरी की बिना नम्बर प्लेट की मो0सा0 स्पेलन्डर जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर थाना इन्दिरापुरम के मु0अ0स0 1323/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं बरामद हुयी है। 


गिरफ्तार अभियुक्त थाना सेक्टर 39 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 31/24 धारा 302/427/34/120 बी भादवि मे 25,000 का इनामी वांछित अभियुक्त हैं। जिसने दिनांक 19/01/2024 को सेक्टर 104 हाजीपुर एनी टाइम फिटनेस जिम के सामने सूरज मान पुत्र वेद प्रकाश निवासी खेड़ा खुर्द थाना नरैला इन्डिस्ट्रीयल एरिया दिल्ली को सरेराह अपने साथी शूटरो कुलदीप उर्फ कल्लू व अव्दुल कादिर के साथ गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूर्व में प्रकाश में आये अभियुक्त से पूछताछ के क्रम मे यह बात प्रकाश मे आयी थी कि ग्राम खेड़ा खुर्द के गैगस्टर कपिल मान उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 ब्रह्मप्रकाश जो कि वर्ष 2019 से मकोका में मण्डोली जेल दिल्ली मे हाईरिस्क मे निरुद्ध हैं। जिसकी अपने ही ग्राम के प्रवेश मान से रंजिश चल रही हैं। प्रवेश मान भी वर्ष 2019 से मकोका मे तिहाड़ जेल मे निरुद्ध हैं।

उक्त घटना में कपिल मान ने भाड़े के शूटर भेजकर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या करा दी थी, जब सूरज मान एनी टाइम फिटनेस जिम सेक्टर 104 हाजीपुर से वर्कआउट करके बाहर निकलकर अपनी गाड़ी मे बैठ रहा था। जिसमे आज पकड़ा गया अभि0 सिकन्दर भी शामिल था।