Power cut होने की वजह से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
लाइट की व्यवस्था नदारद नहीं ले रहे विधुत अधिकारी संज्ञान सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं

बीते कई दिनों से लाईट गुल होने की वजह से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
आज का मुद्दा
बहराइच जिले के ब्लॉक चित्तौरा का लाइट सम्बंधित ग्रामीणों में बडा आक्रोश साथ ही में आपको बताते चलें कि जूनियर प्राथमिक विद्यालय में भी लाइट की व्यवस्था नदारद नहीं ले रहे विधुत अधिकारी संज्ञान सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं विधुत अधिकारी मामला बहराइच के फीटर बक्शीपुरा का है। ब्लॉक चित्तौरा के एक ग्राम नई बस्ती हठीले का लाइट की समस्या आई सामने नहीं सुन रहे अधिकारी ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से नहीं सही हो रहा ट्रान्सफारमर लाइट की व्यवस्था नदारद जे ई साहब नहीं उठा रहें हैं फोन न ही पावर हाउस पर ग्रामीणों से करते हैं बात आखिर कब तक चलता रहेगा यह मामला कब तक चलता रहेगा घोटाला ग्रामीणों को लाइट मिलेगी य अंधेरे में ही जीवन बितायेंगे।
जे ई राम मिलन गौतम अपना फोन आफ करके रखा है नहीं कर करें बात आखिर क्यों पीछे हट रहे जेई बहराइच मुख्य अभियंता को शिकायत पत्र दिया तो मिला आश्वासन फिर भी नहीं हुआ निस्तारण शिकायत कर्ता हसीना बेगम, राम सुमिरन, फातिमा, शबीना, प्रमोद कुमार तिवारी, कहवैशा, सुनीता रावत समेत तमाम लोग विधुत समय को लेकर शिकायत पर दिया फिर भी नहीं हुआ निस्तारण