गाजियाबाद में रिटायर्ड टीचर को डिजिटल अरेस्ट कर 35 लाख कराए ट्रांसफर
गाजियाबाद में साइबर ठगों ने शालीमार गार्डन साहिबाबाद की रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका आशा कपूर (67) को एक दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके 35 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।
गाजियाबाद में रिटायर्ड टीचर को डिजिटल अरेस्ट कर 35 लाख कराए ट्रांसफर
गाजियाबाद में साइबर ठगों ने शालीमार गार्डन साहिबाबाद की रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका आशा कपूर (67) को एक दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके 35 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। शातिरों ने कॉल कर स्वयं को पुलिस बताया और उनके खिलाफ 143 शिकायतें आने का डर दिखाकर डराया धमकाया।
कॉलर ने महिला शिक्षिका को तीन करोड़ के बैंक घोटाले के मामले में 10 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाकर भी डराया। इसके बाद जांच के नाम पर कार्रवाई और गिरफ्तारी की बात कही। उन्होंने ऐसे मामले में शामिल नहीं होने की बात कही तो जांच के नाम पर 35 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। शिक्षिका को बाद में ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस को दी शिकायत में शिक्षिका आशा कपूर ने बताया कि 20 नवंबर को उनके पास साढ़े नौ बजे एक कॉल आई। कॉलर ने कहा उनके खिलाफ 143 शिकायतें मिली हैं। दो घंटे में तुम्हारे फोन बंद कर दिए जाएंगे। आईसीआईसीआई बैंक में तीन करोड़ का घोटाला हुआ है जो पूजा मात्रेय ने किया है। इसमें तुमने 10 प्रतिशत कमीशन लिया है। इसके बाद कॉलर ने अलग-अलग लोगों से बात कराई। सभी ने उन्हें काफी डराया।
गलत जानकारी देने पर दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी करने और मुंबई लाने की बात कही और यह भी कहा कि उनके पास गिरफ्तारी वारंट भी है। किसी तरह कॉलर ने उन्हें आधे घंटे का समय खाना खाने के लिए देने की बात कही। इस पर शातिरों ने किसी को कुछ बताने पर गिरफ्तार करने का डर दिखाया।
उन्होंने इस मामले में शामिल नहीं होने की बात कही तो शातिरों ने आरबीआई द्वारा जांच के नाम पर खाते की रकम ट्रांसफर करने को कहा और कहा कि आधे घंटे में रकम वापस कर दी जाएगी। अगले दिन बैंक जाकर उन्होंने रकम ट्रांसफर कर दी। रकम बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जयानगर की शाखा में विजनेश मुर्थु के खाते में ट्रांसफर कराई। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि ठगी गई रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।
जिन खातों में रकम गई है, उनकी भी जानकारी निकलवाई जा रही है। शातिरों को ट्रेस करने के लिए भी टीम लगी है।