रेंटल ऐप और कंपनी में कार लगवाने के नाम पर लोगों को बेच दीं 100 कार

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोगों से उनकी कार लेकर उसे विभिन्न ऐप के माध्यम से किराए पर चलवाने के नाम पर बेचने वाले बदमाश को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रेंटल ऐप और कंपनी में कार लगवाने के नाम पर लोगों को बेच दीं 100 कार

रेंटल ऐप और कंपनी में कार लगवाने के नाम पर लोगों को बेच दीं 100 कार

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोगों से उनकी कार लेकर उसे विभिन्न ऐप के माध्यम से किराए पर चलवाने के नाम पर बेचने वाले बदमाश को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 4 कारें बरामद की गई हैं। इनमें तीन लग्जरी कार हैं। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में दिल्ली के प्रेमनगर में रहने वाले संजय सिंह ने शिकायत दी थी। आरोपी सोनू यादव को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथी को एक दूसरे मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, सोनू यादव अपने साथियों के साथ ज्यादातर उन लोगों को टारगेट करता था, जिसके पास एक से अधिक कारें होती हैं या वो रुपये की जरूरत में कार बेचने की सोच रहे होते हैं। ऐसे लोगों को वह कार को बिना बेचे किराए पर विभिन्न कंपनी में चलाने के साथ ही कुछ रेंटल कार बेस्ड ऐप के माध्यम से चलाने की बात करता था।

इसके बाद कार लेने के बाद उसे कहीं चलवाने के स्थान पर उसका सौदा कर लेता था। एसीपी ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि देश के कई हिस्सों में करीब 100 कारें उसने बेची हैं। पुलिस इस मामले में अन्य फैक्ट्स की जानकारी कर रही है।

एसीपी ने बताया कि आरोपी सिर्फ एक ही नहीं कई मामलों में दूसरे पक्ष के लोगों को भी ठगता था। वह वैसे तो ज्यादा कार ऐसे लोगों को बेचा करता था और विवादित वाहन का सौदा करते थे। इसके अलावा, कई बार वह सामान्य लोगों को कार बेचने के दौरान लोगों से कुछ रुपये लेकर कार दे देता था। बात कुछ दिन में करने के लिए कहता।

ऐसे में उन लोगों को कार के बारे में सही जानकारी होती ही नहीं थी। जब पुलिस उनसे पूछताछ करती है तो सच्चाई सामने आती है।