अगाहपुर पेट्रोल पंप के सामने चलती गाड़ी में अचानक आग लगने से गाड़ी जलकर हुई खत्म
नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत अगाहपुर पेट्रोल पंप के सामने चलती हुई गाड़ी आई 10 ,जिसका रजिस्टर्ड नंबर यूपी 16 18087 में अचानक आग लग गई
आज का मुद्दा न्यूज़)
नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत अगाहपुर पेट्रोल पंप के सामने चलती हुई
गाड़ी आई 10 ,जिसका रजिस्टर्ड नंबर यूपी 16 18087 में अचानक आग लग गई
गाड़ी में मौजूद कार चालक तेज भी सिंह पुत्र रघुराज सिंह निवासी ग्राम गंगापुर थाना सेक्टर 49 गौतम बुध नगर में देखा कि उसके बोनट से दुआ निकल रहा है
तभी कार चालक गाड़ी को गाड़ी से उतर गए
जैसे ही गाड़ी से उतरा गाड़ी में आग लगे कार चालक सकुशल है कार चालक द्वारा फारिस ट्यूशन को फोन किया गया
तो पारकी गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरीके से जल गई थी लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है