ईद-उल-फितर पर यातायात रहेगा डॉयवर्ट

नोएडा, 21 अप्रैल ( ईद-उल-फितर के अवसर पर सेक्टर-8 मस्जिद के आसपास पडऩे वाले मार्गो पर शनिवार को यातायात डॉयवर्ट रहेगा।

ईद-उल-फितर पर यातायात रहेगा डॉयवर्ट

नोएडा, 21 अप्रैल  ईद-उल-फितर के अवसर पर सेक्टर-8 मस्जिद के आसपास पडऩे वाले
मार्गो पर शनिवार को यातायात डॉयवर्ट रहेगा। कई मार्गों पर यातायात को पूरी तरह प्रतिबंधित किया


गया है। इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि ईद-उल-फितर के अवसर पर गोल चक्कर, संदीप
पेपर मिल, सेक्टर-6 चौकी से झुंडपुरा चौक तक जाने वाले मार्ग पर यातायात पूर्णता प्रतिबंधित


रहेगा। स्वानी फर्नीचर से हरौला चौक जाने वाले मार्ग पर सेक्टर-9 तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा, जेपी कट, सेक्टर-19 से सेक्टर-8 मार्ग तथा चिपचाप


चौक से नूरी क्रेन चौक तक के मार्ग पर यातायात को पूर्णता प्रतिबंधित किया जाएगा।


डीसीपी ने बताया कि स्वानी फर्नीचर से नयाबास चौक आने वाले वाहन स्टेडियम चौराहे से रजनीगंधा
चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। गोल चक्कर से झुंडपुरा चौक की ओर आने वाले वाहन


रजनीगंधा चौक से स्टेडियम तथा झुंडपुरा चौक से स्वानी फर्नीचर चौराहे होकर हरौला नयाबांस आने
वाले वाहन चालक स्टेडियम चौराहे से रजनीगंधा चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसी तरह


गोलचक्कर चौराहे से संदीप पेपर मिल चौराहे, सेक्टर-6 चौकी चौराहे से वाहन चालक बाय मुडक़र
झुंडपुरा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की असुविधा


उत्पन्न होने पर वाहन चालक यातायात हेल्पलाइन नंबर 99710 09001 पर संपर्क कर मदद ले
सकते हैं।