उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिफ्ट अधिनियम 2024 हुआ पारित।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिफ्ट अधिनियम 2024 सर्वसम्मति से पारित होने की जिले के सभी निवासियों को बधाई। विगत वर्षो में हाइराइज सोसाइटी अधिक संख्या में बनने से लिफ्ट सम्बन्धित हादसों में अत्यधिक वृद्धि हो गई थी
![उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिफ्ट अधिनियम 2024 हुआ पारित।](https://aajkamudda.com/uploads/images/2024/02/image_750x_65c73d534cb06.jpg)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिफ्ट अधिनियम 2024 सर्वसम्मति से पारित होने की जिले के सभी निवासियों को बधाई। विगत वर्षो में हाइराइज सोसाइटी अधिक संख्या में बनने से लिफ्ट सम्बन्धित हादसों में अत्यधिक वृद्धि हो गई थी और यह कानून बनना बहुत आवश्यक था।
इस जन उपयोगी कार्य हेतु गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान लगातार आकर्षित करते आ रहे हैं। विशेषकर इस मुहिम ने वर्ष 2022 से और भी तेजी पकड़ी व क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों को अपना ज्ञापन सौंपा और साथ ही सरकार में मंत्री और अन्य प्रमुख विधायकों से भी मिले।
इस संस्था ने बढ़ते हुये लिफ्ट हादसों से बारम्बार सरकार और जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया और लिफ्ट एक्ट को जल्द से जल्द पास कराने की आवाज़ पुरजोर तरीके से उठायी। इस संदर्भ में सबसे पहले संस्था की तरफ से नोएडा के विधायक पंकज सिंह तात्पश्यत् दादरी विधायक तेजपाल नागर जी को ज्ञापन दिया गया, साथ संस्था जेवर विधायक धीरेंद्र जी मिली और समस्या को आगे उठाने की माँग करी। साथ ही माननीय सांसद महेश शर्मा जी तथा ग्रेटर नोएडा और नोएडा ऑथोरिटी के CEO को भी ज्ञापन सौंपा, संस्था ने इसके साथ निरंतर प्रयास करते हुए, प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्य मंत्री कार्यालय, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, संयुक्त सचिव भास्कर पांडेय को भी लगातार पत्र के माध्यम से लिफ्ट एक्ट की माँग की। संस्था द्वारा बिना रुके लक्ष्य प्राप्ति हेतु निरंतर प्रयास किए गये।
सभी ने संस्था को पूर्ण विश्वास दिलाया और लिफ्ट एक्ट को जल्द से जल्द पास कराने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया और अपने स्तर से प्रयास किए किंतु उपयुक्त समस्या को ज़ेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह द्वारा मुख्यमंत्री आदित्य नाथ के समक्ष प्रमुखता से उठाया गया और आज लिफ्ट एक्ट सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश विधानसभा में पारित हो गया।