एमजी मोटर इंडिया ने बिहार में अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्तार किया; मुजफ्फरपुर में सेल्स एंड सर्विस फैसिलिटी का किया शुभारंभ
यह डीलरशिप शिक्षा में सहयोग देते हुए ‘एमजी सेवा’ के मूल्यों को और भी मजबूत बनायेगी
मुजफ्फरपुर; : एमजी मोटर इंडिया ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नई बिक्री एवं सेवा सुविधा (सेल्स एंड सर्विस फैसिलिटी) के भव्य शुभारंभ की घोषणा की है। डीलरशिप ने ‘एमजी सेवा’ के अंतर्गत बच्चों की शिक्षा में सहयोग करते हुए इस अवसर पर आस-पास के गांवों के स्कूल जाने वाले बच्चों को एज्युकेशनल किट्स और रिचार्जेबल बल्ब प्रदान किये।
एमजी मोटर द्वारा लॉन्च किया गया एमजी सेवा ‘सामुदायिक प्राथमिकता’ का एक कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, युवाओं के कौशल विकास, बालिकाओं की शिक्षा, आदि को बढ़ावा देकर समाज की बेहतरी के लिये काम किये जाते हैं।
बिहार में प्रीमियम एसयूवी के बाजार की मजबूत क्षमता को देखते हुए, यह नई सुविधा शहर में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों की परिवहन सम्बंधी उभरती जरूरतों को पूरा करेगी। इस कार निर्माता कंपनी का नया शोरूम ग्राहकों को उसके भविष्यवादी दृष्टिकोण का समग्र लुक एवं फील उपलब्ध कराता है और साथ ही उसकी ब्रिटिश धरोहर की झलक भी दिखाता है।
उद्घाटन पर अपनी बात रखते हुए, एमजी मोटर इंडिया में प्रोडक्ट प्लानिंग के जीएम श्री अनिल यादव ने कहा, ‘’एमजी मुजफ्फरपुर का उद्घाटन बिहार में अपनी खुदरा मौजूदगी को संभावित ग्राहकों तक विस्तारित करने की हमारी योजनाओं के अनुरूप है। यह सुविधा बिक्री, सेवा, स्पेयर पार्ट्स और एसेसरीज सहित सारी जरूरतों को पूरा करेगी।‘’
उद्घाटन के मौके पर एमजी मुजफ्फरपुर के डीलर प्रिंसिपल श्री संदीप अग्रवाल ने कहा, ‘’एक अग्रणी और भविष्यगामी ब्राण्ड के तौर पर एमजी ने नवाचार और प्रौद्योगिकी के दृष्टिकोण से भारतीय ऑटोमोटिव क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव किये हैं।
कंपनी की पहल ‘एमजी सेवा’ द्वारा खासकर सुविधा-वंचित बच्चों की शिक्षा के मामले में, लगातार सामुदायिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। हम ऐसे मूल्यों में अपना योगदान देकर और उन्हें मजबूती देते हुए आभारी हैं। हम मुजफ्फरपुर में ग्राहकों को ऑटोमोटिव रिटेल का नया और अनोखा अनुभव देने के लिये एमजी मोटर की ब्रिटिश धरोहर और प्रौद्योगिकी पर केन्द्रित होने का फायदा उठाएंगे।‘’
इस उद्घाटन के साथ ही बिहार में इस एमजी मोटर इंडिया के 4 टचपॉइंट्स हो गये हैं और उसकी योजना 2022 के अंत तक राज्य में 6 टचपॉइंट्स तक विस्तार करने की है। अब तक भारत में इस कारमेकर के कुल 310 सेंटर हो गये हैं।
एमजी मोटर इंडिया के विषय में
साल 1924 में यूके में संस्थापित मोरिस गैराजेस के वाहन स्पोर्ट्स कार्स, रोडस्टर्स और कैब्रियोलेट सीरीज के लिये विश्व-प्रसिद्ध थे। अपनी स्टाइलिंग, सुंदरता और उत्साही प्रदर्शन के कारण एमजी के वाहन कई सेलीब्रिटीज की पसंद थे, इसमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री और ब्रिटिश राज परिवार भी शामिल हैं।
यूके के एबिंगडन में साल 1930 में स्थापित एमजी कार क्लब के हजारों वफादार प्रशंसक हैं, जो इसे कार के एक ब्राण्ड के लिये विश्व के सबसे बड़े क्लबों में से एक बनाते हैं।
विगत 96 वर्षों में एमजी एक आधुनिक, भविष्यगामी और अभिनव ब्राण्ड के तौर पर विकसित हुआ है। हलोल, गुजरात में स्थित उसकी अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा 80,000 वाहनों के वार्षिक उत्पादन की क्षमता रखती है और वहाँ लगभग 2500 लोग काम करते हैं।
सीएएसई (कनेक्टेड, ऑटोनॉमस, शेयर्ड और इलेक्ट्रिक) परिवहन के अपने सपने के आधार पर यह तेजतर्रार कारमेकर आज ऑटोमोबाइल सेगमेंट में विभिन्न ‘अनुभवों’ को शामिल कर चुका है।
इसने भारत में कई ‘पहलों’ की पेशकश की है, जैसे कि भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी- एमजी हेक्टर, भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी- एमजी जेडएस ईवी, भारत की पहली ऑटोनॉमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी- एमजी ग्लॉस्टर और पर्सनल एआई असिस्टेन्ट एवं ऑटोनॉमस (लेवल 2) टेक्नोलॉजी वाली भारत की पहली एसयूवी- एमजी एस्टर।