गाड़ी में लिफ्ट लेने से पहले हो जाएं सावधान नहीं तो आप हो सकते हैं लुटेरों का शिकार

अंडरपास के पास कच्ची सड़क पर अभियुक्त 1.योगेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ योगी पुत्र गोपाल सिंह निवासी बुलंदशहर, हाल पता एक्सटेंशन भोपुरा थाना साहिबाबाद गाजियाबाद,2. सोनू उर्फ सुमित पुत्र अंतराम निवासी भोपुरा साहिबाबाद जिला गाजियाबाद,3. अभी उर्फ रवि पुत्र रामफल त्यागी निवासी दिलशाद गार्डन भोपुरा थाना शाहबाद जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया

गाड़ी में लिफ्ट लेने से पहले हो जाएं सावधान नहीं तो आप हो सकते हैं लुटेरों का शिकार

नोएडा:  थाना 39 पुलिस द्वारा दिनांक 22/ 01/2023 को सेक्टर 44  सेक्टर 96 नोएडा प्राधिकरण के निर्माणाधीन अंडरपास के पास कच्ची सड़क पर अभियुक्त

1.योगेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ योगी पुत्र गोपाल सिंह निवासी बुलंदशहर, हाल पता एक्सटेंशन भोपुरा थाना साहिबाबाद गाजियाबाद

,2. सोनू उर्फ सुमित पुत्र अंतराम निवासी भोपुरा साहिबाबाद जिला गाजियाबाद,

3. अभी उर्फ रवि पुत्र रामफल त्यागी निवासी दिलशाद गार्डन भोपुरा थाना शाहबाद जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से तीन तमंचा 315 बोर मैं 3 कारतूस व 05 जिंदा कारतूस 315 बोर

,4 मोबाइल ब घटना में प्रयुक्त एक कार सेलेरियो रंग सफेद व लूटे गए ₹155500 बरामद हुए हैं !अभियुक्तों से पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया गया

कि हम लोग अलग-अलग स्थानों से गाड़ी में लिफ्ट देकर सवारियों को बंधक बनाकर उनसे लूटपाट की घटना करते हैं. जिसमें दिनांक कि सेक्टर 37 नोएडा 15/01/ 2023  व 16/01/ 2023 को अमेठी फुट ओवर ब्रिज के सामने से अलग-अलग व्यक्तियों को

गाड़ी में लिफ्ट देकर उनसे फोन व नकदी छीनकर उनके एटीएम कार्ड व क्रेडिट कार्ड से भी रुपए निकलवाए !


 अपराध करने का तरीका 
अभियुक्त सेक्टर 37 सेक्टर 44 अमेठी फुटवियर ब्रिज noida-greater नोएडा एक्सप्रेसवे एडवांट व परी चौक के आसपास यात्रियों को लिफ्ट देकर गाड़ी में बैठा लेते हैं

तथा गन प्वाइंट पर लेकर उनके हाथ बांधकर व चेहरे पर पट्टी बांधकर उनसे एटीएम क्रेडिट कार्ड बाद पीड़ित का मोबाइल छीनकर पैसे निकाल लेते तथा क्रेडिट कार्ड पेटीएम बिजनेस आदि पर ऑनलाइन लोन करा लेते हैं तथा एटीएम क्रेडिट कार्ड से

मॉल ब शॉपिंग कंपलेक्स आग से शॉपिंग करते हैं तब प्रत्येक घटना के बाद घटना में प्रयुक्त कार की नंबर प्लेट बदलते रहते थे ! दिनांक 15/ 01/ 2023 को आईटी इंजीनियर को सेक्टर 37 चौराहे के पास से गाड़ी में लिफ्ट देकर बंधक बनाकर दो बार एटीएम

से पैसे निकाले गए.  दिल्ली से शॉपिंग कर उक्त प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया था 

,, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने यात्रियों से अपील की वह यात्रा के दौरान निम्न सावधानियों को बरते ,,


 1.कभी भी किसी अनजान कैब में लिफ्ट ना लें 

 2. कहीं जाना है तो प्रॉपर तरीके से कैब की बुकिंग करें ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचे रहें 


 3. हमेशा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें 

 4.अगर ऐप बेस्ट कैब बुक कर रहे हैं तो सबसे सेफ लेकिन किराए पर भी कैब कर रहे हैं तो बैठने से पहले उसका नंबर जरूर देख लें ताकि कल को कोई अनहोनी हो तो ड्राइवर को नंबर के जरिए ट्रेस कर सकें 


 5.मोबाइल के साथ मौजूद डायरी में एटीएम कवर पर कभी भी यूपीआई डेबिट कार्ड पिन अथवा नेट बैंकिंग पासवर्ड लिखने से बचें