साप्ताहिक बाजारों में तय बाजारी समाप्त
कोतवाली देहात : जनपद बिजनौर के विकास खंड अधिकारी कोतवाली देहात विभिन्न लोगों द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि ग्राम पंचायत कोतवाली देहात में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों की वसूली दुकानदारों से अवैध रूप में वसूली की जा रही थी
कोतवाली देहात : जनपद बिजनौर के विकास खंड अधिकारी कोतवाली देहात विभिन्न लोगों द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि ग्राम पंचायत कोतवाली देहात में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों की वसूली
दुकानदारों से अवैध रूप में वसूली की जा रही थी जबकि इस संबंध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बिजनौर के दिनांक 15 7 2022 के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय बिजनौर को अवगत अवगत कराया गया था कि पंचायत राज अनुभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में
लगने वाले साप्ताहिक बाजारों से टेबल जारी की वसूली की जा रही थी जिला पंचायत द्वारा कराए जाने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है और 8.1.2023 को लगने वाले साप्ताहिक बाजारों की जांच की गई थी
तथा विभिन्न दुकानदारों के बयान लिए गए थे बाजार में आए दुकानदारों द्वारा यह बयान दिए गए थे कि अपने फंड से₹50 या ₹100 देते हैं और ठेकेदार द्वारा उनसे वसूली की जाती थी
और आदेश आते ही समाजसेवी कफिल मलिक कोतवाली देहात ने सभी दुकान स्वामियों को साप्ताहिक बाजार दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अवगत करा चुके थे कोई भी वसूली नहीं देगा दैनिक आज
का मुद्दा संवाददाता नदीम मलिक ने कुछ दुकानदार स्वामियों से वार्ता कीऔर दुकानदार स्वामियों का कहना है कि समाजसेवी
कफिल मलिक उप जिलाधिकारी नगीना खंड विकास अधिकारी कोतवाली देहात का धन्यवादअदा किया सभी दुकानदार स्वामी के चेहरे खिले।