चैत्र महोत्सव नव संवत के स्वागत के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन

धामपुर : स्वास्तिक गार्डन में डायरेक्टर श्रीमती शुचि शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ उ.प्र., उपाध्यक्ष संस्कार भारती बिजनौर के द्वारा ब्राह्मण महासभा व संस्कार भारती के तत्वावधान में विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

चैत्र महोत्सव नव संवत के स्वागत के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन

धामपुर : स्वास्तिक गार्डन में डायरेक्टर श्रीमती शुचि शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ उ.प्र., उपाध्यक्ष संस्कार भारती बिजनौर के द्वारा ब्राह्मण महासभा व संस्कार भारती के तत्वावधान में विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ

भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। क्रमश: सरस्वती मां व नटराज जी का पूजन एवं वंदन हुआ। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम संयोजिका शुचि शर्मा, अलका शर्मा,

रचना शास्त्री, सरस्वती कौशिक ने किया। दीप अंजुम सहित वरिष्ठ पदाधि कारियों की प्रेरणा एवं स्नेह सहित इस आयोजन में मुख्य

अतिथि के रुप में लाल बहादुर शास्त्री, अनिल शर्मा अनिल रहे। अध्यक्षता संस्कार भारती के वरिष्ठ सदस्य श्री राजकुमार वर्मा ने की। रचना


शास्त्री के संचालन में कवि एवं संस्कार भारती ने कराई काव्य व विचार गोष्ठी


कवियत्रियों ने सुंदर काव्यपाठ किया एवं अपने विचार रखे। इसके अतिरिक्त, मंजुला शर्मा, शालिनी शर्मा आदि ने अपने जनपद-


सूर्यांश, शिवांशु गौरव आदि अन्य अनेक सदस्यों ने कार्य क्रम की गरिमा में वृद्धि की संयोजिका शुचि शर्मा ने हार्दिक स्वागत कर
विचार रखे साथ ही काव्य के क्षेत्र में उभरते

नवोदित युवा कवि सूर्यांश वशिष्ठ एवं कवियत्री अमित शर्मा ने अपने सहयोगी मित्रों सहित आयोजन को विस्तार दिया। आरती रुपा, श्री एवं श्रीमती चंद्रकला भागीरथी, राधा, उषा, अनंत


आयोजन में सम्मिलित सभी सदस्यों को हिंदु संस्कृति व परंपरा की धरोहर पवित्र धार्मिक पुस्तकें व पूजन सामग्री सम्मान प्रतीक स्वरुप भेंट कर संस्कार भारती की गरिमा को मुखरित व मंडित किया।