नगर में निकाली गई नशा मुक्त अभियान रैली
धामपुर : सामाजिक संस्था नशा मुक्त सामाजिक संकल्प समारोह समिति की ओर से नशा मुक्त अभियान रैली निकाली गई। रैली में शामिल एनसीसी कैडेटों ने नशा मुक्ति से संबंधित निर्धारित नारों के सामूहिक उच्चारण से निर्धारित मार्गों को गुंजा दिया
धामपुर : सामाजिक संस्था नशा मुक्त सामाजिक संकल्प समारोह समिति की ओर से नशा मुक्त अभियान रैली निकाली गई। रैली में शामिल एनसीसी कैडेटों ने नशा मुक्ति से संबंधित निर्धारित नारों के सामूहिक उच्चारण से निर्धारित मार्गों को गुंजा दिया। इसके
अतिरिक्त स्कूली बच्चे नशा मुक्ति नारे अंकित पट्टिकाओं के माध्यम से नगर वासियों को नशा मुक्ति का संदेश दिया। नगर के मोहल्ला गुजरातियान स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई
उक्त रैली में सभी धर्मों के लोगों ने सहभागिता रखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों की नियमितता बनाए रखने तथा उसमें सक्रिय योगदान का भी जन जन तक संदेश पहुंचाया।
रैली में शामिल प्रमुख लोगों में अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट, जयवीर सिंह सिसोदिया, नवचेतन शर्मा, अनिल शर्मा इंजीनियर, सोमपाल सिंह सैनी, प्रमोद अग्रवाल, राजेश पाल पंडित
, परितोष शास्त्री, राकेश कुमार शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष महमूद हसन कस्सार, जितेंद्र कुमार शर्मा, नगर पालिका परिषद धामपुर के अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी डॉ आदित्य अग्रवाल
, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता, भूपेंद्र सिंह सैनी, संजीव शर्मा हलवाई, सचिन दत्त शर्मा, वैद्य अविनाश अग्रवाल, सतीश वर्मा, रजनीश शर्मा, संदीप शर्मा,
अनिल कुमार गोयल, अरुण कुमार शर्मा, पंडित आर्यन दीक्षित, उमाशंकर शर्मा एडवोकेट, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा, सरदार महेंद्र सिंह सलूजा आराधक, मनप्रीत सिंह बॉबी, सरदार
मंजीत सिंह सलूजा साधक, सरदार हर्षदीप सिंह सलूजा, शमीम अहमद, हाजी निसार अहमद, मोहम्मद हनीफ, शेरू कस्सार, मोहम्मद जैद, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद अयाज, विकार अहमद आदि अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
रैली में 9 यूपी गर्ल्स बटालियन मुरादाबाद से संबंधित एएनओ कंचन रानी के के निर्देशन में शामिल कैडेट्स तंबाकू से नाता तोड़ो सुखी जीवन से नाता जोड़ो जन-जन में संदेश पहुंचाएं तंबाकू को कभी न खाएं आदमी का नशा नारी की दुर्दशा नशा छोड़ो बोतल
तोड़ो समाज में अलग जगह नशे को दूर भगाओ नशे का मत करो भोग शरीर को रखो निरोग आदि नशा मुक्ति अभियान से
संबंधित नारों को गुंजा रही थी निर्धारित मार्गों की परिक्रमा के बाद उक्त रैली श्री राधा कृष्ण मंदिर पर ही पहुंचकर संपन्न हो गई।