दनकौर के इमलिया गाँव के कुख्यात अपराधी मनोज आसे की 2.5 करोड़ की प्रोपर्टी जब्त की गई

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ।

दनकौर के इमलिया गाँव के कुख्यात अपराधी मनोज आसे की 2.5 करोड़ की प्रोपर्टी जब्त की गई

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ।

इसी के क्रम में आज दिनांक 20 जून 2023 को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत थाना दनकौर पुलिस द्वारा शासन से घोषित कुख्यात माफिया मनोज उर्फ आसे गैंग के लीडर मनोज उर्फ आसे पुत्र जयपाल

निवासी ग्राम इमलियाका थाना ईकोटेक प्रथम जनपद गौतमबुद्धनगर जो गैंग संख्या डी -140 का गैंग लीडर है। मनोज उर्फ आसे पर करीब 1 दर्जन से अधिक लूट, हत्या, के अभियोग दर्ज है, के विरूद्ध अब तक की सबसे बडी कार्यवाही की गई। मु0अ0सं0

503/2014 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986, चालानी थाना- दनकौर गौतमबुद्धनगर की अचल सम्पत्ति फ्लैट नं0 601 छटवां तल टॉवर 02 लिक्वेंटा टॉवर ओमेक्स एनआरआई सिटी परी चौक ग्रेटर नोएडा

जिसकी अनुमानित कीमत करीब रुपये 2,49,37,296 (दो करोड़ उनचास लाख सैंतीस हजार दो सौ छियान्वे रुपये) है,मुकदमा

उपरोक्त मे अधिग्रहण किया गया। उक्त सम्पत्ति मनोज उर्फ आसे द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित कर अपनी पत्नी  के नाम पर क्रय की गयी थी।