दादरी नगर के प्रत्येक घर में होगा झंडा

दादरी, अधिशासी अधिकारी के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत घर घर झंडा वितरण का कार्य कराया गया व् मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत धार्मिक स्थलों के साथ पालिका क्षेत्र में महा सफाई अभियान चलाया गया ।

दादरी नगर के प्रत्येक घर में होगा झंडा

दादरी, अधिशासी अधिकारी के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत घर घर झंडा वितरण का कार्य कराया गया व् मेरी

माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत धार्मिक स्थलों के साथ पालिका क्षेत्र में महा सफाई अभियान चलाया गया ।  हर घर झंडा कार्यक्रम

चलने से पूर्व नगर पालिका परिषद दादरी की अध्यक्ष ने बताया कि नगर के हर घर में झंडा उपलब्ध हो नगर में हर घर में झंडा

फहराया जाए इस बात को सुनिश्चित करना नगर पालिका की जिम्मेदारी है जिसके तहत हर घर झंडा कार्यक्रम शासन की महत्वपूर्ण

योजनाओं में से एक है जो देश के निवासियों में देश प्रेम की भावनाओं को प्रेरित करता है उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश

कार्यक्रम प्रदेश की प्रमुख योजनाओं में से एक है जिसका मुख्य उद्देश्य हर किसी को देश की मिट्टी से जुड़ के रहने का प्रोत्साहन देता

है इसी के साथ नगर में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है नगर के प्रमुख चौराहा शाहिद स्थलों पर को और नगर की गलियों और

नदियों को साफ शुद्ध बनाने की भर्षक प्रयास किया जा रहे हैं हालांकि नगर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान आम दिनों में भी दिया

जाता है मगर यह आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के लिए विशेष तरह से तैयार किया जा रहा है

साथी शहर की दुकानों खेलो होटल ऑन अस्पतालों और अन्य प्रमुख स्थानों पर झंडा वितरित किया गया