पशु तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट लगा

नोएडा, 24 नवंबर (। वरिष्ठ संवाददाता सेक्टर 63 थाना पुलिस ने पशु चोरी करने वाले 6 तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पशु तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट लगा

नोएडा, 24 नवंबर )। वरिष्ठ संवाददाता सेक्टर 63 थाना पुलिस ने पशु चोरी करने वाले 6
तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह आरोपी गिरोह बनाकर लावारिस घूम


रहे पशुओं का वध कर मांस की तस्करी करते थे। थाना पुलिस ने करीब दो महीने पहले एक पशु
तस्कर गिरोह का खुलासा किया था। इसके तहत पुलिस ने कई तस्करों को गिरफ्तार किया था। यह


तस्कर लावारिस घूम रहे पशुओं को चोरी करके उनका वध करते थे। फिर उनके मांस की तस्करी
करते थे। इस मामले में तस्कर कमालुद्दीन उर्फ असगर, फिरोज खान, अकरम, युसूफ उर्फ

जलाभुना, सिराजुद्दीन और इस्लाम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह बदमाश
गौकशी और पशु चोरी के कई मामलों में पूर्व में जेल जा चुके हैं।

पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे
में भी जानकारी जुटा रही है। अभी आरोपियों के कई साथी फरार हैं।