पीड़ित विधवा महिला ने लगाई पुलिस से गुहार
कोतवाली देहात : जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र गांव गनौरा विधवा पीड़ित महिला सरिता देवी राकेश प्रार्थिनी के पड़ोस में रहने वाले हेमराज लबीस व विनीत कीर्ति आय दिस रंजिश रखते
कोतवाली देहात :
जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र गांव गनौरा विधवा पीड़ित महिला सरिता देवी राकेश प्रार्थिनी के पड़ोस में रहने वाले हेमराज लबीस व विनीत कीर्ति आय दिस रंजिश रखते हैं
तथा आरोपीगणो ने मारपीट पर उतारू हो गए
पीड़ित महिला के पुत्र खिलेंद्र को बुरी तरह लाद से मारपीट की प्रार्थी ने थाना कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई है
अब देखना यह है कि विधवा सरिता देवी पुत्र खिलेंद्र को इंसाफ मिलता है
या नहीं आरोपी गणों के खिलाफ पुलिस क्या एक्शन लेती है।