पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ
स्याना : नगर के गढ़ हाईवे मार्ग स्थित पब्लिक इंटर कालेज परिसर में पुलिस के अधिकारियों ने मौजूद छात्रों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया
स्याना :नगर के गढ़ हाईवे मार्ग स्थित पब्लिक इंटर कालेज परिसर में पुलिस के अधिकारियों ने मौजूद छात्रों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। मंगलवार को चौपाल फाउंडेशन के सहयोग से पब्लिक इंटर कालेज में पुलिस अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा को चौपाल का आयोजन किया।
सड़क सुरक्षा चौपाल के दौरान को भास्कर मिश्रा ने मौजूद छात्रों से कहा कि किसी भी सूरत में नाबालिग छात्र कोई भी वाहन नहीं चलाएं। वहीं रोड पार करते समय सभी छात्र अपने दाएं-बाएं देखकर ही सावधानी पूर्वक सड़क पर करें। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी के चलते होती है।
कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आगे चलकर यातायात की बेहतर व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है। इस दौरान यातायात उप निरीक्षक द्वारा भी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान कालेज प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, अतुल शर्मा, सतीश कुमार, देवेंद्र सिंह व मोरध्वज आदि मौजूद रहे।
स्याना पब्लिक इंटर कॉलेज में छात्रों को यातायात के नियमों की प्रति जागरुक करते सीओ भास्कर मिश्रा।