फिर मचाया अपने जादू का तहलका मेंटालिस्ट लंकेश सम्राट ने मेरठ में किया लोगों का अपने जादू से मनोरंजन

मेरठ। जादूगर लंकेश सम्राट में मेरठ में अपना जादू का तहलका मचाया और लोगों को अपने जादू से खूब ही रिझाया और तालियां बटोरी। जादूगर लंकेश सम्राट ने बताया की ये सभी चीजे विज्ञान पर आधारित है।

फिर मचाया अपने जादू का तहलका मेंटालिस्ट लंकेश सम्राट ने मेरठ में किया लोगों का अपने जादू से मनोरंजन

फिर मचाया अपने जादू का तहलका मेंटालिस्ट लंकेश सम्राट ने मेरठ में किया लोगों का अपने जादू से मनोरंजन

मेरठ। जादूगर लंकेश सम्राट में मेरठ में अपना जादू का तहलका मचाया और लोगों को अपने जादू से खूब ही रिझाया और तालियां बटोरी। जादूगर लंकेश सम्राट ने बताया की ये सभी चीजे विज्ञान पर आधारित है। इस कला को देने वाले उनके महान गुरु स्वर्गीय श्री ओ0पी0 शर्मा जी है। यह कला उन्होंने गोपनीय तरीके से गुरु के आशीर्वाद से ली और समाज में आज वो वितरण कर रहे हैं और अपना एवं अपने गुरु का नाम जगह-जगह अपनी स्टेज के माध्यम से लेते रहते हैं। 

वह बताते रहते हैं कि जो कला आप देख रहे हैं और जिस कला का आनंद ले रहे हैं समाज को दिखा रहे हैं वह उन्होंने अपने गुरु स्वर्गीय श्री ओपी शर्मा से प्राप्त की हैं। उन्होंने इस कला की खूबियां भी बताई जैसा कि हम अपनी भाग-दौड़ की जिंदगी में ना तो हंस पाते हैं ना बोल पाते हैं ना ताली बजा पाते हैं तो एक नया व्यायाम समझिए, योग समझिए कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में किस तरह से इनका जादू बोलता है कि अपने आप लोग हंस कर तालियां बजाते हैं और हंसते हैं और शोर भी करते हैं। 

उन्होंने बताया कि मेरठ के शो शो किया वह बहुत ही लाजवाब था। इनके ऊपर उनके गुरु का आर्शीवाद और इनको गॉड गिफ्ट है जो की लंकेश सम्राट दिखने में बहुत ही नॉर्मल लगते हैं। लेकिन जब अपने गुरु का नाम और स्टेज पर चढ़ते हैं तो इनका हाव-भाव भी बदल जाता है। मेंटालिस्ट लंकेश सम्राट ने बताया इस कला को हर व्यक्ति विशेष को अपने शुभ कार्यक्रमों में करना चाहिए जिससे कि यह कला जागृत रहे और लोगों का एंटरटेनमेंट हो सकें। इस कला से हर व्यक्ति खुश रहता है दिमाग मस्तिक में शांति मिलती है और बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा यह कार्यक्रम है। इन्होंने अभी तक 268 शो किए हैं पूरे भारत में और बड़े-बड़े शहरों में किए हैं

बिहार, बंगाल, बनारस, रामपुर, मुरादाबाद, जयपुर, अयोध्या, फरीदाबाद, आगरा, मथुरा, वृंदावन, फतेहगढ,़ नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, दिल्ली, गुड़गांव, पानीपत एवं सोनीपत जैसे इन बड़े शहरों में मेंटालिस्ट लंकेश सम्राट ने अपना जादू का परचम लहराया है।