वन विभाग की टीम ने किराना की दुकान पर की छापामारी
नजीबाबाद : वन विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर कल्लू गंज स्थित किराना की दुकान पर की छापामारी जिससे आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया ।
नजीबाबाद : वन विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर कल्लू गंज स्थित किराना की दुकान पर की छापामारी जिससे आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया ।
जानकारी अनुसार बीती शाम वन विभाग की टीम द्वारा उमराव सिंह महेश कुमार की किराना की दुकान पर छापामार कर प्रतिबंधित
जीवो के अवशेष और जानवरों के अंग बरामद किए और पिता महेश कुमार और उनका लड़का पूर्व राज सिंह को अपने साथ ले गई
इस टीम में हरगोविंद सिंह वन अधिकारी प्रदीप कुमार राकेश मंडोला टीम में शामिल है यह यह दुकान जड़ी बूटियों का भी काम
करती है वन विभाग की टीम ने बताया है की पहले पूरी तरह जांच की जाएगी उसके पश्चात हे दुकान स्वामी पर कार्यवाही की जाएगी।