विद्यालय में अमर जादूगर ने दिखाया जादू का कमाल।
बुलंदशहर रामघाट क्षेत्र में अमर जादूगर ने अपने जादू का कमाल दिखाकर दर्शकों को अचंभे में डाल दिया जिससे जादूगर की कलाकारी को देखकर खुश होकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजायीं जादूगर को स्कूल के प्रबंधक ने प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया
बुलंदशहर रामघाट क्षेत्र में अमर जादूगर ने अपने जादू का कमाल दिखाकर दर्शकों को अचंभे में डाल दिया जिससे जादूगर की कलाकारी को देखकर खुश होकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजायीं जादूगर को स्कूल के प्रबंधक ने प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार दधीच मेमोरियल पब्लिक स्कूल प्रांगण जरगवां में अमर जादूगर ने छोटे-छोटे बच्चों को अपने जादू का कमाल दिखाया जैसे रुपए बनाना कबूतर गायब करना बच्चों को ट्रॉफी केले बनाकर देना
जादूगर द्वारा कलाकारी के करतब दिखाने पर अमर जादूगर की कलाकारी को देखकर बच्चों ने हंसते हुए जमकर तालियां बजायीं अमर जादूगर व उसकी टीम के लोगों की कलाकारी से खुश होकर स्कूल के प्रबंधक
प्रमोद कुमार लोधी एवं प्रधानाचार्य कविता रानी राजपूत ने गले में पट्टा डालकर प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर विनोद कुमार शर्मा एडवोकेट जेपी गौतम पत्रकार रमेश चंद नीतू शर्मा ओमपाल राघव धर्मवीर लोधी युवा भाजपा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ मोहनी संजना रायबहादुर यादव सुषमा शिवानी अखिलेश सिहं रचना अमित बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।