सहायक पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा नगर सर्किल के सभी थानों का किया त्रैमासिक निरीक्षण।
बुलंदशहर बुधवार को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर अनुकृति शर्मा द्वारा नगर सर्किल के सभी थानों का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान थानों में पहुंचकर गार्द की सलामी ली गयी।
बुलंदशहर : बुधवार को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर अनुकृति शर्मा द्वारा नगर सर्किल के सभी थानों का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान थानों में पहुंचकर गार्द की सलामी ली गयी।
इसके उपरान्त थाना कार्यालय के महिला हेल्प डेस्क, बन्दीगृह, अभिलेख, बीट बुक रजिस्टर, सीसीटीएनएस, शस्त्रागार, साफ-सफाई, मालखाना, मैस, आवासीय थाना परिसर, थानों में खडे वाहनों, आदि को चेक किया गया साथ ही थाना परिसर में चल रहे निर्माणाधीन कार्यो की भी समीक्षा की गयी, सभी थाना प्रभारियों को को अभिलेख पूर्ण करने,
अभिलेखों का रखरखाव रखने, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी रखने व थाना परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिदिन थानाक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।