शांति भंग के आरोपियों के घर पर ढोल बजाकर तामिल कराए गए नोटिस
अनूपशहर: कोतवाली पुलिस द्वारा शांति भंग के आरोपियों के घर पर ढोल बजा कर जब्त जमानत राशि जमा कराये जाने के नोटिस तामील कराए गए हैं।
अनूपशहर: कोतवाली पुलिस द्वारा शांति भंग के आरोपियों के घर पर ढोल बजा कर जब्त जमानत राशि जमा कराये जाने के नोटिस तामील कराए गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि कस्बा निवासी राहुल व संजय तथा करनपुर निवासी विनोद के बीच 18 सितंबर को जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था।
जिस पर थाना अनूपशहर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को शांतिभंग की धाराओं में निरूद्ध किया था।जिसमें एसडीएम कोर्ट ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए 1 लाख रूपये के व्यक्तिगत रूप से मुचलका पांबद किया था।
इसके बाद भी दोनों पक्षों द्वारा अगले दिन झगड़ा किया गया।
एसडीम द्वारा मुचलका पांबध होने के बाद पुन: झगड़ा करने पर दोनों पक्षों के तीनों आरोपियों के खिलाफ 3 दिन के अंदर एक एक
लाख रूपये एसडीएम कोर्ट में जमा न करने पर 6 माह के कारावास की सजा या जमानत में लगाए गए बंधपत्र से जमानत राशि की वसूली की जाएगी।