सड़क पर अतिक्रमण देख अपने हाथों से ट्रेनी लेडी सीओ ने हटाया सामान
अनूपशहर की ट्रेनी सीओ एवं कोतवाली प्रभारी आयुषी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुकानदारों द्वारा सड़क पर किये गये अतिक्रमण को देखकर स्वयं अपने हाथों से अतिक्रमण की जद में रखें सामान को उठाकर दुकान के अंदर रख रही है।
स्वयं दुकान के अंदर रखा सड़क पर फैला सामान, ट्रेनी सीओ की शराफत की चारों ओर हो रही चर्चा
पोषित कुमार(आज का मुद्दा)
अनूपशहर: अनूपशहर की ट्रेनी सीओ एवं कोतवाली प्रभारी आयुषी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुकानदारों द्वारा सड़क पर किये गये अतिक्रमण को देखकर स्वयं अपने हाथों से अतिक्रमण की जद में रखें सामान को उठाकर दुकान के अंदर रख रही है। वही दुकानदार भी महिला ट्रेनी सीओ की शराफत को देख मुस्कुराकर स्वयं अपना सामान हटाने लगते है। वायरल वीडियो दिन रविवार की देर शाम का बताया जा रहा है।
समझिए पूरा मामला
दरअसल, दिन शनिवार की देर शाम बाद ट्रेनी महिला सीओ एवं कोतवाली प्रभारी आयुषी सिंह पुलिस दलबल के साथ बाजार में निकली एवं सभी दुकानदारों से अपील करते हुए सड़क पर किए हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा। किंतु दिन रविवार को दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण ना हटाए जाने पर महिला सीओ ने स्वयं अपने हाथों से अतिक्रमण की जद में आए सामान को अपने हाथों से हटाकर दुकानो के अंदर रखना प्रारंभ कर दिया। वहीं महिला सीओ को अतिक्रमण का सामान स्वयं हटाते देख शर्म के मारे दुकानदारों ने मुस्कुराते हुए सड़क से अपना सामान हटाना प्रारंभ कर दिया। वहीं महिला सीओ की इस शालीनता एवं शराफत की चारों ओर चर्चा हो रही है।
ई-रिक्शा भी जाम के लिए जिम्मेदार- व्यापारी
व्यापारी नेता शिव ओम गुप्ता, व्यापारी ललित बंसल,दीपांशु आदि लोगों का कहना है कि बाजार में जाम के लिए अतिक्रमण के अलावा ई-रिक्शा भी जिम्मेदार है।व्यापारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा गलत तरीके से बाजार में चल रही ई रिक्शा एवं उनके चालको के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए, जिससे बाजार मे जाम की स्थिति ना बने। व्यापारी नेता विनीत बंसल, हर्षित गर्ग आदि लोगों ने अतिक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन का पूरी तरह सहयोग करने की बात कही।
पुलिस का दुकानदार करें सहयोग
ट्रेनी सीओ एवं कोतवाली प्रभारी आयुषी सिंह ने अनूपशहर के सभी दुकानदारों से अतिक्रमण हटाकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की।