सेक्टर-18 में अवैध दुकानें और नर्सरी ढहाई

नोएडा, प्राधिकरण ने बुधवार को सेक्टर-18 डीएलएफ मॉल के पास करीब सात हजार वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाया।

सेक्टर-18 में अवैध दुकानें और नर्सरी ढहाई

नोएडा,प्राधिकरण ने बुधवार को सेक्टर-18 डीएलएफ मॉल के पास करीब सात
हजार वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाया। यहां पर नर्सरी और सात पक्की दुकानें बनी थीं। किसान


कार्रवाई का विरोध करने के लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस के आगे उनकी नहीं चली। यहां करीब 40 साल से
अतिक्रमण था।


नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मॉल के पास 7130 वर्ग मीटर जगह पर नर्सरी और
दुकानें बनी हुई थीं। इनका संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था। बुधवार दोपहर करीब एक बजे जैसे


ही प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू की तो किसान विरोध करने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि इस जमीन का
मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में यहां पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जा सकती।


पुलिस ने उनको हटाकर पीछे कर दिया। किसानों ने कहा कि इस मामले को लेकर आंदोलन किया
जाएगा। वहीं, प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी


किया गया था। इसको लेकर ये उच्च न्यायालय गए। वहां उनकी याचिका खारिज हो गई है। इसके बाद
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।


नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल ने बताया कि डीएलएफ मॉल के पास करीब 7130 वर्ग
मीटर जमीन पर अतिक्रमण हो रखा था। यह छलेरा बांगर के खसरा नंबर-417 है। यहां पर करीब 40


साल से अतिक्रमण को रखा था। इस जमीन को खाली कराया गया। मौके पर पांच नर्सरी और सात
दुकानों को ध्वस्त किया गया। बाकी नर्सरी वालों को सामान निकालकर जगह खाली करने की मोहलत दी


गई है। दुकानों में कैंटीन चलाई जा रही थी। वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि यदि यहां पर दोबारा
अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस जमीन के चारों तरफ फेसिंग कराकर
प्राधिकरण का बोर्ड लगाया जाएगा।