सेक्टर-19 ने रचा नया इतिहास
नोएडा, 09 अप्रैल सेक्टर-19 आरडब्ल्यूए के निवासियों ने इस बार निर्विरोध निर्वाचन कर सेक्टर में एक नया इतिहास रच दिया।
नोएडा, 09 अप्रैल । सेक्टर-19 आरडब्ल्यूए के निवासियों ने इस बार निर्विरोध निर्वाचन कर
सेक्टर में एक नया इतिहास रच दिया। 4 अप्रैल को आयोजित आमसभा के निर्णय के अनुसार
नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों ओपी शर्मा, जेपी यादव और बीबी भाटिया ने चुनाव संपन्न कराए।
रविवार को घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार सेक्टर-19 के निवासियों ने इस बार एक नया इतिहास
रचते हुए आरसी गुप्ता को अध्यक्ष, लक्ष्मी नारायण महासचिव, राम कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, एनसी
वरुण, अशोक शर्मा व डीसी रावत उपाध्यक्ष,
वीरेंद्र गुप्ता, कृष्णा शर्मा व राज कुमार चौहान संयुक्त
सचिव तथा डीसी माहेश्वरी, समीर सूर व बीएस चौहान सह कोषाध्यक्ष समेत कुल 30 सदस्यीय
कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
नवनिर्वाचित महासचिव लक्ष्मी नारायण ने बताया कि सेक्टर में नया इतिहास रचने में आरडब्ल्यूए के
पूर्व अध्यक्ष व सेक्टर-99 के वर्तमान अध्यक्ष ऋषिपाल अवाना का विशेष योगदान रहा। नवनिर्वाचित
कार्यकारिणी ने आज ही एक बैठक कर यह निर्णय लिया वे सेक्टर-19 के निवासियों के कल्याण,
सेक्टर के विकास व निवासियों में आपसी प्रेम-भाव बढ़ाने तथा उनकी समस्याओं के यथाशीघ्र
समाधान कराने प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह
16 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।