हरियाणा: महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा बच्चों की दर्दनाक मौत

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे में कई बच्चे घायल हैं।

हरियाणा: महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा बच्चों की दर्दनाक मौत

भीषण सड़क हादसा

 हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां स्कूल
बस पलटने से छह बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे में कई बच्चे घायल हैं। बताया जा रहा
है कि आज सुबह एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें करीब 35 से 40 बच्चे
सवार थे।


हादसे के बाद इनमें से 6 बच्चों की हालत गंभीर थी, जिन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया, लेकिन 5
बच्चों की तब तक मौत हो चुकी थी। इन 6 बच्चों में से एक गंभीर रूप से घायल था, जिसे इलाज के
दौरान दम तोड़ दिया।


दरअसल, हादसा कनीना कस्बे के पास कनीना दादरी सड़क मार्ग पर हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर
पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, निजी स्कूल बस में 35 से 40 बच्चे
सवार थे। हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों के घरों में कोहराम मच गया है।