ऑनलाइन खाना डिलीवरी करने वाली (व्लाइंकिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी) के 02 चोर कर्मचारियों को 605609 रुपए व अन्य सामान के साथ नोएडा पुलिस ने पकड़ा
नोएडा थाना 39 पुलिस ने एक कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारी दो चोर गिरफ्तार किए हैं जिनके कब्जे से पुलिस ने 32 पारदर्शी डिब्बों व कुल 605609 रुपए एवं एक पारदर्शी डिब्बे में एच एच डी डिवाइस ,कुल पांच में पीले पीले पिट्ठू बैग में दो डीवीआर हिजविजन एक वाईफाई सफेद रंग साइरोटेक एक वाईफाई रंकाला 4 सफेद रंग के सी सी टीवी पावर सप्लाई
आज का मुद्दा न्यूज़)
नोएडा थाना 39 पुलिस ने एक कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारी दो चोर गिरफ्तार किए हैं जिनके कब्जे से पुलिस ने 32 पारदर्शी डिब्बों व कुल 605609 रुपए एवं एक पारदर्शी डिब्बे में एच एच डी डिवाइस ,कुल पांच में पीले पीले पिट्ठू बैग में दो डीवीआर हिजविजन एक वाईफाई सफेद रंग साइरोटेक एक वाईफाई
रंकाला 4 सफेद रंग के सी सी टीवी पावर सप्लाई डिवाइस 4 ब्लड आरईके एवं एक लैपटॉप लेनोवो रंग काला एवं घटना में प्रयुक्त कार नंबर dl2c एयू 7748 बरामद की है
अभियुक्तों की पहचान (1)महराज पुत्र सलामुद्दीन के 30 वर्षीय निवासी गाजीपुर दिल्ली जोकि हॉल स्टोर मैनेजर ब्लैंकेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 45 नोएडा मैं कार्य करता था(2) सचिन पुत्र दिनेश कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम केवल घड़ी जिला हाथरस हाल पता कालु सीमेंट वाली गली थाना खोड़ा गाजियाबाद जो
कि डिलीवरी वॉय ब्लैंकेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्य करता था पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ पर दोनों अभियुक्तों ने अपराध करने का तरीका जोकि ब्लैंकेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो ऑनलाइन खाद उत्पाद अन्य सामान कार डिलीवरी करती है मैं कार्य करते थे और कंपनी की सारी जानकारी होने पर
मौका पाकर कंपनी के उत्पादकों की बिक्री का रखा हुआ पैसा जो अलग-अलग मंडलों में रखा था उसे चोरी करके ले गए थे पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को सेक्टर 99 के पास से गिरफ्तार किया है पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा