किराने की दुकान से दिनदहाड़े हुई 45000 की नगदी चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल।
सीतापुर। जिले के कस्बा रामकोट के पेट्रोल पंप तिराहे पर किराना दुकान से दिनदहाड़े पैंतालिस हजार रुपए नगद चोरी हो गए। दिन-दहाड़े हुई चोरी के बाद दुकानदारों सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पीड़ित दुकानदार द्वारा लिखित सूचना पुलिस को दी गई है।
सीतापुर। जिले के कस्बा रामकोट के पेट्रोल पंप तिराहे पर किराना दुकान से दिनदहाड़े पैंतालिस हजार रुपए नगद चोरी हो गए।
दिन-दहाड़े हुई चोरी के बाद दुकानदारों सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पीड़ित दुकानदार द्वारा लिखित सूचना पुलिस
को दी गई है।
रामकोट कस्बा निवासी सोनेलाल वर्मा की किराने की दुकान पेट्रोल पंप तिराहे पर है।
शनिवार अपराह्न तीन बजे उन्होंने दुकान का सामान लाने के लिए पैंतालिस हजार रुपये एक बैग मे रख दिए थे। उनके अनुसार
पानी लेने के लिए दुकान से बाहर गया हुआ था इतने में मौके की तलाश पर पहले से खड़े अपाचे बाइक सवार शख्स रुपयो भरा बैग
लेकर बाइक से भाग गया जिसे पीड़ित दुकानदार एवं वहां पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा जाते हुए देखा गया तो पीछे से अपाचे बाइक
नंबर U P34B R1582 नोट कर लिया गया जिसकी जानकारी पीड़ित दुकानदार द्वारा पुलिस को तहरीर में दी गई है। जबकि इसी
स्थान पर PRV 112 की टीम एवं अन्य पुलिसकर्मी हमेशा खड़े दिखते हैं परन्तु दिन-दहाड़े इस घटित घटना से दुकानदार एवं राहगीरों में भय व्याप्त हो गया है ।
थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि बाइक नम्बर ट्रेस कर लिया गया है,घटना को अंजाम देने वाला शख्स जल्द ही गिरफ्त में होगा।