गेहूं की कालाबाजारी करने के आरोप में गोदाम संचालक गिरफ्तार
फरीदाबाद,)। सेक्टर-58 संजय कालोनी में गेहूं की कालाबाजारी के आरोप में क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने गोदाम संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
फरीदाबाद, । सेक्टर-58 संजय कालोनी में गेहूं की कालाबाजारी के आरोप में क्राइम ब्रांच
सेक्टर-65 ने गोदाम संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम सोनू है। वह भगत सिंह कालोनी
बल्लभगढ़ का रहने वाला है। शनिवार रात क्राइम ब्रांच प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने आरोपित के गोदाम पर छापेमारी कर
250 बोरी गेहूं बरामद किया था। बोरियों के ऊपर भारतीय खाद्य निगम की मुहर लगी हुई थी। आरोपित गेहूं को
लेकर कोई बिल या लाइसेंस नहीं दिखा पाया। ऐसे में खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से आरोपित के खिलाफ
आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह सरकारी
डिपो संचालकों से गेहूं की बोरियां सस्ते दामों में खरीद लेता था। इसके बाद इन बोरियों को मिलों पर बेच देता था।
क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने शनिवार को सोनू के गोदाम पर छापेमारी की थी। इस दौरान गेहूं की बोरियों के अलावा
बड़ी मात्रा में ज्वलनशील तरल पदार्थ भी बरामद किया गया था। आरोपित ने बताया कि उसके पास यह तरल
पदार्थ रखने का लाइसेंस है।
क्राइम ब्रांच ने उसका लाइसेंस देखा तो उसके पास केवल 40 हजार लीटर का लाइसेंस
था, मगर उसके पास से करीब दो लाख लीटर ज्वलनशील पदार्थ बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच ने इसकी सूचना पहले
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को दी थी।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कहा कि यह पदार्थ उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, इसलिए कार्रवाई नहीं कर
सकते। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने विस्फोटक सामग्री विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। उन्होंने भी कहा कि उन्हें
इस पर कार्रवाई का अधिकार नहीं है। क्राइम ब्रांच जिला उपायुक्त के संज्ञान में भी यह मामला लेकर आ चुकी है,
मगर करीब 48 घंटे बीतने के बाद भी यह तय नहीं हो पाया है कि बरामद किए गए ज्वलनशील पदार्थ पर कार्रवाई
कौन सा विभाग करेगा। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि जब तक कार्रवाई को लेकर तय
नहीं जाता, तब तक के लिए ज्वलनशील पदार्थ को सील कर दिया है। वहां पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है।