गड़ाना गाँव मे हुई श्रीराम मूर्ति स्थापना
ग्रेटर नोएडा। श्री राम परिवार मूर्ति स्थापना गांव गडाना में स्थापित की गई। जिसमे सिकन्द्राबाद विधायक लक्ष्मीराज और विधानसभा अध्यक्ष सुभाष जी और सतीश एडवोकेट के साथ साथ मंदिर सहयोग कमैटी के कार्यकर्ता
ग्रेटर नोएडा। श्री राम परिवार मूर्ति स्थापना गांव गडाना में स्थापित की गई। जिसमे सिकन्द्राबाद विधायक लक्ष्मीराज और विधानसभा अध्यक्ष सुभाष जी और सतीश एडवोकेट के साथ साथ मंदिर सहयोग कमैटी के कार्यकर्ता नबावसिह तेजवीर चौहान पुष्पेंद्र भाटी
, नरसिंह निंकू सुमित राकेश अतुल मोहित व राजेन्द्र रजनीश शर्मा नवनित और गांव के सभी लोगों उपस्थित रहे कार्यक्रम में इन्होने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम सफल बनाया। इस शुभ अवसर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए गांव में शांतिपूर्ण भर्मण कराया।
इस कार्यक्रम में गांव बडे बुजूर्ग सोहनपाल सिहं, प्रताप सिह, जगदीश,बलभद्र, राम सिंह, इंदरपाल मास्टर,और बनवारी कन्हैयालाल शर्मा,आदि लोगों ने अपना आशिर्वाद दिया