चेयरमैन के पिता के पोस्टरों पर सभासद ने पोती कालिख
बुलंदशहर-औरंगाबाद नगर पंचायत की चेयरमैन के पिता के पोस्टरों पर एक सभासद ने कालिख पोतकर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।सभासद से गाली गलौज और जान का खतरा बताते हुए थाने में तहरीर दी है
सोनू कौशिक -आज का मुद्दा
बुलंदशहर-औरंगाबाद नगर पंचायत की चेयरमैन के पिता के पोस्टरों पर एक सभासद ने कालिख पोतकर उसकी वीडियो बनाकर
सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।सभासद से गाली गलौज और जान का खतरा बताते हुए थाने में तहरीर दी है।पुलिस ने पीड़िता
चेयरमैन की तहरीर पर सभासद के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
बता दे कि नगर के मोहल्ला छेपीवाड़ा निवासी सलमा नगर पंचायत की चेयरमैन है।
सलमा ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वार्ड 11 के सभासद ईकलाख कुरैशी उर्फ सूखा ने नगर पंचायत में ठेके पर 15
कर्मचारियों को लगाने के साथ ठेकेदारी की मांग की।मांग पूरी न होने पर सभासद ने चेयरमैन समेत पिता को गालियां दे डाली।बाद
में कई स्थानों पर सभासद ने दोनो को अश्लील शब्दो का इस्तेमाल किया।चेयरमैन का आरोप है कि सभासद दोनो को रास्ते से
हटाने के लिए उनका खात्मा भी कर सकता है।बीती रात वक्त सभासद ने नगर के मोहल्ला अजीजाबाद में लगे चेयरमैन के पिता के
पोस्टरों पर कालिख पोत दी और इस प्रकरण की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर माहौल खराब करने का प्रयास
किया।घटना के बाद से पीड़िता का परिवार डरा हुआ है।साथ ही जान माल के खतरे की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है।
बैठक में चेयरमैन के पिता से नोकझोक की वीडियो वायरल कार्यक्रम
औरंगाबाद। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम लेकर गत आठ अगस्त को चेयरमैन सलमा ने सभी सभासदों की कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के
सभागार में बैठक बुलाई गई थी।जिसमे नपा के कार्यवाहक बाबू योगपाल सिंह भी मौजूद थे।सभासद ईकलाख का आरोप है की
ईओ की कुर्सी पर चेयरमैन के बराबर में उनके पिता अब्दुल्ला बैठे हुए थे।जिनका इस बैठक शामिल होने का कोई औचित्य नहीं
था।हाल ही में नगर पंचायत में लाइटे आई हुई थी।सभासदों ने जैसे उनसे लाइट खरीद का बिल मांगा तो वे आग बबूला हो गए।इस
दौरान चेयरमैन और उनके पिता अब्दुल्ला की सभासद से जमकर नोकझोक हुई।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो
रहा है।बैठक हंगामे की भेट चढ़ने के बाद कई सभासदों ने बैठक से वाक आउट कर दिया था।
.............................
पीड़िता चेयरमैन सलमा की तहरीर के आधार पर सभासद ईकलाख के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
गहनता से मामले की जांच की जा रही है।
जितेंद्र सिंह, एसओ औरंगाबाद
.........................................
पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है।चुनाव जीतने के बाद चेयरमैन के पिता की नियत में खोट आ गया है।मैने किसी के साथ
कोई गाली गलौज नही की।पूरा बोर्ड इसका गवाह है।
ईकलाख कुरैशी,सभासद नगर पंचायत औरंगाबाद