तेज रफ्तार कार व तीन बाइकों की जोरदार टक्कर में एक की मौत
नजीबाबाद : सोमवार की शाम लगभग 6:00 बजे नजीबाबाद जलालाबाद रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने तीन मोटरसाइकिल सवारों को मारी जोरदार टक्कर जिसमें एक की मौके पर मृत्यु हो गई जब के अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
![तेज रफ्तार कार व तीन बाइकों की जोरदार टक्कर में एक की मौत](https://aajkamudda.com/uploads/images/2023/03/image_750x_640624e5209ea.jpg)
नजीबाबाद : सोमवार की शाम लगभग 6:00 बजे नजीबाबाद जलालाबाद रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने तीन मोटरसाइकिल सवारों को मारी जोरदार टक्कर जिसमें एक की मौके पर मृत्यु हो गई जब के अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
नजीबाबाद जलालाबाद रोड पर बिजनौर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने तीन मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गजरौला शिव जनपद बिजनौर निवासी अमित 24 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई और गौरव गंभीर रूप से घायल हो
गया। बताया जाता है कि गौरव को उपचार हेतु बिजनौर के लिए ले जाया गया वही दूसरी गाड़ी पर सिपाही सीताराम बाइक से मुलजिम ले जा रहा था वह भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया तीसरी बाइक सवार जिस पर बरहमपुर का उस्मान अपनी
पत्नी साजिदा और अपने बेटे फैशन जिसकी उम्र 10 साल थी जिसमें उस्मान और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पुलिस घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भिजवा दिया और मृतक के परिवार जनों को सूचना
दे दी गई है मृतक के घर वालों का आने का इंतजार है कार को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने में भिजवा दिया है बाकी
परिवारजनों के आने के बाद ही घटना की सही पता चलेगा समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा घटना की जांच पड़ताल की जा रही थी