अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस का डण्डा सख्त
नगीना देहात : पुलिस अधिक्षक बिजनौर के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे आभियान के अंतर्गत अवैध कच्ची शराब लाहन व शराब बनाने के उपकरण को पुलिस ने बरामद करते हुए
नगीना देहात : पुलिस अधिक्षक बिजनौर के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे आभियान के अंतर्गत अवैध कच्ची शराब लाहन व शराब बनाने के उपकरण को पुलिस ने बरामद करते हुए
अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष मनोज कुमार व उनकी टीम ने मुखबिर कि सूचना पर नगीना देहात के परमावाला मे छापा मारी कर अवैध शराब बनाने वाले एक अभियुक्त को
गिरफ्तार किया वही शराब बनाने वाले उपकरणों को बरामद किया मोके से दो अभियुक्त भागने मे कामयाब हो गए मोके से बरामद छ: लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया
और तीन सो लीटर कच्ची शराब बरामद की गई दो रबर ट्यूब 300 लीटर कच्ची शराब दो लोहे के ड्रम 2 एलमुनियम के पाइप 2 रबड़ पाइप काले एक प्लास्टिक बाल्टी एक प्लास्टिक मग आदि उपकरण बरामद किए पुलिस ने 6000 लीटर अवैध शराब मौके पर नष्ट भी
किया पुलिस ने अभियुक्त अनिल पुत्र रामपाल निवासी भूमिदान नगीना देहात को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तो वही पवन उर्फ़ पुन्नी,
पूरन पुत्रगण काली निवासी भूमिदान निवासी नगीना देहात घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।