निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मरीज की हुई मौत

धामपुर : परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप धामपुर नगर में स्योहारा चुंगी के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।

निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मरीज की हुई मौत

धामपुर : परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप धामपुर नगर में स्योहारा चुंगी के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।

परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार उक्त निजी अस्पताल में गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे क्षेत्र के गांव पाडली मांडू निवासी 45 वर्षीय नरेश कुमार को परिजनों ने इलाज के लिए 'भर्ती कराया था,किंतु देर शाम को उसकी मृत्यु हो गई। नरेश की मृत्यु पर परिवार वालों ने

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के बेटे अरुण कुमार का आरोप है कि डॉक्टर ने समय रहते सही इलाज नहीं


किया। जब हालत गंभीर हो गई तो रेफर  के लिए सोचा परिवार वालों से पूरे मामले की जानकारी में उक्त व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया सूचना पर कोतवाल माधो सिंह बिष्ट ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच


करने की बात कही, कोतवाल माधो सिंह ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का ज्यादा पता चलेगा,  बिष्ट का कहना है कि शव के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम से लग सकेगा। इस प्रकरण में अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पूछताछ में लगे है।