बे'जुबानों पर अत्याचार करने वाले के खिलाफ स्योहारा थाने में दी गई तहरीर

स्योहारा : देश मे आवारा कुत्तों को अपने घर के बाहर देख ना'जाने कितने भले लोग उनको खाना देते हैं। बहुत से लोगो का कहना होता है कि बे'ज़ुबान को खाना खिलाना पुण्य का काम है और बे'ज़ुबानों की भूक मिटने से पशु ईश्वर से दुआ करता है।

बे'जुबानों पर अत्याचार करने वाले के खिलाफ स्योहारा थाने में दी गई तहरीर

स्योहारा : देश मे आवारा कुत्तों को अपने घर के बाहर देख ना'जाने कितने भले लोग उनको खाना देते हैं। बहुत से लोगो का कहना होता है कि बे'ज़ुबान को खाना खिलाना पुण्य का काम है

और बे'ज़ुबानों की भूक मिटने से पशु ईश्वर से दुआ करता है। ऐसी ही भावना रखने वाले नगीना निवासी पत्रकार सैय्यद असद सुल्तान भी हैं। जो पशु व पक्षियों से बेहद प्रेम करते है। और अपनी गली में पल रहे कुत्तों के खाने पीने का भी बहुत ख़्याल रखते हैं

। दिनाँक 08 अक्टूबर 2022 को सैय्यद असद सुल्तान द्वारा जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना में एक तहरीर दी गई जिसमें उन्होंने लिखा है कि पशु व पक्षियों के प्रति प्रेम भावना होने के चलते सैय्यद असद सुल्तान एनिमल प्रोटेक्शन आर्गेनाइजेशन ''पीपल फार्म'' से व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से काफी समय से जुड़े हैं। पीपल

फार्म के एच.एच.ए. बिजनौर नामक ग्रुप में बीती 26 सितम्बर को चार वीडियो आई थी। अपने काम मे व्यस्त होने के कारण पत्रकार सैय्यद असद सुल्तान की नज़र उन चार वीडियो पर बीती 07 अक्टूबर को पड़ी चारो वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है

कि एक व्यक्ति गली में आराम से सोते हुए कुत्तों को लाठी से पीट रहा है। वहीं दूसरी वीडियो में जब कुत्ते को मारा गया तब वह कुत्ता घायल हो गया व लंगड़ा कर चलने लगा। कुत्तों पर ऐसा अत्याचार देख सैय्यद असद सुल्तान का मन बहुत दुखी हो गया।

जिसके बाद उन्होंने बे'ज़ुबान पशु पर अत्याचार करने वाले व्यक्ति के बारे में मालूमात की तब पता चला कि जनपद बिजनौर के स्योहारा के गुरुद्वारे के पास की यह घटना है और कुत्तों को बे'रहमी से पीटने वाला व्यक्ति विशी कालरा पुत्र ऋषि कालरा निवासी गुरुद्वारा स्योहारा है। व विशी इलेक्ट्रॉनिक नाम से यह व्यक्ति एक

दुकान गुरुद्वारे के पास चलाता है। इतना ही नही साथ ही यह भी पता चला है कि विशी कालरा की मार से बीते कुछ माह पूर्व कुछ कुत्ते व पिल्ले भी अपनी जान

गवा चुके हैं। जिसके बाद सैय्यद असद सुल्तान ने स्योहारा थाने में लिखित तहरीर देकर कुत्तों को बुरी तरह से लाठी द्वारा पीटने वाले विशी कालरा पर पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम 1960 के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर कार्यवाई करने की माँग स्योहारा पुलिस से की है।