शादी की सालगिरह पर गरीब बच्चों को खिलाया खाना
अमीर नहीं बड़े दिलवाले करते हैं। यह काम शादी की सालगिरह पर गरीब बच्चों को खिलाया खाना
नोएडा।। अमीर नहीं बड़े दिलवाले करते हैं। यह काम शादी की सालगिरह पर गरीब बच्चों को खिलाया खाना।
कहते हैं। यदि दिल बड़ा हो धन मायने नहीं रखता। इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए। नोएडा- सेक्टर 5, ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक भारती नेगी और उनके हस्बैंड जी एस नेगी आज बस्ती के गरीब बच्चों को भोजन कराया। बच्चे भी खाना खाकर खुश और संतुष्ट दिखे। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई।
उन्होंने बताया कि हमारी शादी के 18 वे वर्षगांठ पर ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए। बस्ती के 55 से 60 उपस्थित बच्चों को भोजन कराया। उन्होंने बताया। कि सभी बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से हैं। संबंध रखते हैं। और सभी बच्चे ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट ऋषि की पाठशाला में पढ़ाई करते हैं। इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए शादी के18 वीं सालगिरह पर भोजन वितरण कराया।
पूरी सब्जी रसगुल्ला केक आदि।
आप भी मेरी तरह इन बच्चों के लिए सहयोग करने के लिए आगे आए।