रिश्तो का कत्ल जमीन के लालच में बेटे ने की फाबड़े से काटकर पिता की हत्या

अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खुशरुपुर में अपने खेत पर बने ट्यूबवेल पर सो रहे एक व्यक्ति की फाबड़े से वार कर हत्या

रिश्तो का कत्ल जमीन के लालच में बेटे ने की फाबड़े से काटकर पिता की हत्या

रिश्तो का कत्ल... जमीन के लालच में बेटे ने की फाबड़े से काटकर पिता की हत्या

आज का मुददा बुलंदशहर (त्रिलोक चन्द) 

अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खुशरुपुर में अपने खेत पर बने ट्यूबवेल पर सो रहे एक व्यक्ति की फाबड़े से वार कर हत्या के मामले में अहमदगढ़ पुलिस ने गुरुवार को मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया। 

एसपी ग्रामीण रोहित मिश्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को थाना अहमदगढ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुशरुपुर के जंगल में टयूबवैल पर एक व्यक्ति सोमवीर का शव मिला था। जिसके सम्बन्ध में मृतक के पुत्र अनिल कुमार की तहरीर के आधार पर थाना अहमदगढ पर मुअसं-325/24 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के शीघ्र खुलासे हेतु स्वाट टीम देहात व थाना अहमदगढ पुलिस को लगाया गया था। बीते 3 दिन से मामले के खुलासा के लिए पुलिस रात दिन एक कर रही थी। हालांकि मृतक सोमवीर का बेटा भी पुलिस के साथ आरोपी कातिल को तीन दिन से लगातार ढूंढ रहा था। सोमवीर हत्या के मामले में पुलिस को बेटे पर शक होने पर मृतक के बेटे अमित कुमार उर्फ रवि को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। मृतक के बेटे ने अपना जुर्म कबूल करते हुए मामले का खुलासा किया।

अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त फावडे को बरामद किया गया। रोहित मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसके पिता शराब पीने के आदि थे और पिछले काफी समय से टयूबवैल पर ही रह रहे थे तथा घर में लडाई झगडा करते रहते थे। उसके पिता ईधर-उधर लोगो से जमीन बेचने के लिए कहते-रहते थे जिसकी जानकारी उसे हो गयी थी, उसने अपने पिता से जमीन बेचने को मना किया तो उन्होने उसे काफी गालिया दी। इसी बात से नाराज बेटे ने 21 दिसम्बर 2024 की रात्रि में टयूबवैल में रखे फावडे से अपने पिता की हत्या कर दी और फिर घर जाकर सो गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अहमदगढ पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।