हाइटेक सिटी नोएडा में अवैध पार्किंग माफियाओं का बड़े स्तर पर फैला मकड़जाल

अवैध पार्किंग माफियाओं के सामने नतमस्तक हुए नोएडा प्राधिकरण और नोएडा ट्रैफिक पुलिस अवैध पार्किंग माफियाओं पर नोएडा ट्रेफिक पुलिस और नोएडा प्राधिकरण के द्वारा की गई कार्रवाई की खुली पोल

हाइटेक सिटी नोएडा में अवैध पार्किंग माफियाओं का बड़े स्तर पर फैला मकड़जाल

आज का मुद्दा न्यूज़ ) 


 नोएडा 
हाइटेक सिटी नौएडा में दर्जनों सैक्टरों में अवैध पार्किंग की समस्या को लेकर स्थानीय रहवासियों एवं समाजसेवियों ने इस मामले इस समस्या को नोएडा ट्रैफिक सैल के अधिकारियों के समक्ष कई बार रखा परंतु ट्रैफिक सैल द्वारा समस्या का कोई भी स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है अवैध पार्किंग माफिया अभय सिंह

रविंद्र सिंह एवं गुर्जर चाचू खुलेआम हाइटेक सिटी नौएडा के दर्जनों सैक्टरों में अवैध पार्किंग करा कर रहे लाखों की अवैध वसूली नोएडा ट्रैफिक सैल के वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा समस्या के समाधान निस्तारण की बात की गई

 जबकि अवैध पार्किंग की शिकायत कई बार समाजसेवियों और ग्रामीणों द्वारा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी

लगातार की जा रही शिकायत के बाद भी अवैध पार्किंग माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिससे साफ प्रतीत होता है कि हाईटेक शहर नोएडा में चल रही

अवैध पार्किंग नोएडा प्राधिकरण के कुछ भ्रष्टाचार अधिकारियों के संरक्षण से चल रही है क्योंकि ग्रामीणों ने अवैध पार्किंग की शिकायत आइजीआरएस के द्वारा दर्जनों शिकायत उच्चाधिकारियों से की लेकिन फिर भी अवैध पार्किंग

माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, क्योंकि सूत्रों का दावा है ऊंची राजनीति मैं पहुंच रखने वाले कॉन्टैक्टर राजेंदर, उसके गुर्गे अभय ,रविंद्र और चाचू  को संरक्षण प्राप्त है


परंतु आज का मुद्दा टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा तो अवैध पार्किंग की समस्या जस की तस पाई गई अभी भी पार्किंग माफिया दर्जनों सैक्टरों में अवैध

वाहनों को पार्क करा कर रहे अवैध वसूली, एक तरफ प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार माफियाओं पर बुलडोजर चलवा रहे हैं उसके बाद भी हाईटेक शहर नोएडा में अवैध तरीके से चलाई जा रही अवैध पार्किंग

 अवैध पार्किंग माफियाओं पर शहर के निवासियों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

शहर में अवैध पार्किंग की समस्या दीमक की तरह नोएडा प्राधिकरण के राजस्व को कर रही खोखला प्रतिमाह अवैध पार्किंग

माफिया लाखों के राजस्व का लगा रहे प्राधिकरण को चुना इस समस्या की उच्च अधिकारियों को सुध लेना बहुत जरूरी   आशीष शर्मा
  स्थानीय रहवासी, ग्राम नंगली शाखपुर,, 

हमारे पास शहर में चल रही है अवैध पार्किंग के पर्याप्त वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के रूप में पर्याप्त एविडेंस हैं

जिसको हमने संबंधित अधिकारियों को भी प्राप्त कराया है परंतु संबंधित अधिकारी इस मामले में मूकदर्शक बने हुए देख रहे अवैध पार्किंग का खेल  सचिन
स्थानीय निवासी गाँव वाज़िदपुर,, 

शहर के दर्जनों सैक्टरों में इतनी बड़ी संख्या में अवैध पार्किंग नौएडा ट्रैफिक सैल के अधिकारियों के संरक्षण के बिना नहीं चल सकती नौएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों को इसका संज्ञान लेना चाहिए एवं पार्किंग माफिया और इसमें संलिप्त अधिकारियों पर कठोरतम दंडनीय कार्रवाई करनी चाहिए रोहित चौहान
  स्वयंसेवक आर.एस.एस,, 


मैं रोजाना सेक्टर 104 मार्केट से होते हुए एक्सप्रेस हाईवे के लिए जाता हूं परंतु 104 मेन रोड पर ही कई सौ की संख्या में वाहन मुख्य मार्ग पर ही पार्क हुए होते हैं जिन कारण कई बार एक्सीडेंट जैसी बड़ी घटनाएं देखने को मिली है जिनकी ट्विटर के माध्यम से प्राधिकरण से शिकायत की गई परंतु प्राधिकरण के अधिकारी मौन साधे हुए हैं ब्रिजेश राजपूत
  निवासी गाँव बरोला,, 

शहर में अवैध पार्किंग की समस्या को नौएडा ट्रैफिक सैल के अधिकारियों के समक्ष रखा गया अगर जल्दी इस समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो सीईओ महोदय एवं औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता का रुख करेंगे हम लोग
(*साहिल कुमार) 
 निवासी गाँव मंगरौली दोस्तपुर* 


मेरे ऊपर अवैध पार्किंग के संबंध में शिकायत ना करने एवं चुप बैठने के लिए पार्किंग माफिया द्वारा पुरजोर दबाव बनाया जा रहा है परंतु मैंने अपने बड़ों से सीखा है कि सच्चाई का रास्ता बहुत कठिन होता है परंतु अंत में जीत सच्चाई की होती है चाहे यह पार्किंग माफिया मेरी हत्या क्यों ना करा दे परंतु में अंतिम सांस तक सच की लड़ाई लड़ता रहूंगा

    ठाकुर सागर चौहान
 समाजसेवी एवं किसान नेता