हिन्दू समुदाय के आराध्या देवी "माँ काली" का अपमान करने एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के विरूद्ध एफआईआर कराई
नोएडा । कोतवाली सेक्टर - 49 में नगर वासियों ने मां काली का अपमान करने पर लीना मणिमेकलई (फिल्म निर्माता) एवं उनकी पूरी टीम के विरुद्ध थाना विजयनगर में नगर वासियों एवं हिन्दू जागरण ने एफआईआर दर्ज कराई क्योंकि 02 जुलाई 2022 को समाचार प्रकाशन एवं सूचना - संचार के विभिन्न माध्यमों में सार्वजनिक किये जाने के उद्देश्य से फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई द्वारा प्रकाशित किया गया
आज का मुद्दा)
नोएडा । कोतवाली सेक्टर - 49 में नगर वासियों ने मां काली का अपमान करने पर लीना मणिमेकलई (फिल्म निर्माता) एवं उनकी पूरी टीम के विरुद्ध थाना विजयनगर में नगर वासियों एवं हिन्दू जागरण ने एफआईआर दर्ज कराई
क्योंकि 02 जुलाई 2022 को समाचार प्रकाशन एवं सूचना - संचार के विभिन्न माध्यमों में सार्वजनिक किये जाने के उद्देश्य से फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई द्वारा प्रकाशित किया गया एक फिल्म का शीर्षक, पात्र - चित्रण व उसका पोस्टर बहुत ही आपत्तिजनक है।
शिकायत पत्र में कम्पनी करूवची फिल्म्स पता अज्ञात द्वारा प्रश्नगत फिल्म के प्रचार एवं प्रकाशन पर रोक, श्रृंखलाबद्ध विवादित पोस्ट करने वाले twitter खाता @LeenaManimekali को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने और षडयंत्र के तहत इस फिल्म का निर्माण किया है
के विरुद्ध लुकऑउट नोटिस जारी कर शीघ्र से शीघ्र यथावश्यक दण्डात्मक एवं विधिक कार्यवाही करने की मांग की गयी।
इस अवसर पर, इन्द्रजीत, चन्द्रपाल प्रजापति, शशिपाल, लालसिंह पांडेय, अमित भारद्वाज, अशोक त्यागी, भोपाल सिंह, नितिन अग्रवाल, रंजीत सिंह, रमन झा, मनोज शर्मा, रवि पांडेय, राजन श्रीवास्तव, विवेक अग्रवाल,
बीएस पारासर, सुनील चौहान, दर्शन चौहान, कृष्णकांत, धर्मेन्द्र नन्दा, आरएन सिंह, सोनी परिहार, वीरेंद्र सिंह चौहान, अमरसिंह, प्रकाश, निखिल, कृष्ण कुमार मिश्रा अन्य लोग रहे।