गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया
स्वच्छता पखवारा के तहत रिसिया गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया है जिसमें नारा स्वच्छता ही सेवा को दिया गया है।
गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया
ब्यूरो दिलशाद अहमद - आज का मुद्दा
स्वच्छता पखवारा के तहत रिसिया गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया है जिसमें नारा स्वच्छता ही सेवा को दिया गया है।17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चल रहा है दिनांक 25 व 26 सितंबर को रिसिया के गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज इस स्वच्छता अभियान की अगुवाई प्राचार्य डॉ दिव्य दर्शन तिवारी ने झाडू लगाकर किया। स्वच्छता, संस्कार, स्वच्छता के स्लोगन युक्त विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को साफ सफाई के बारे में बताया।
इस अवसर पर डॉ सुभाष चन्द्र, डॉ डी आर यादव, डॉ मुकेश चन्द्र श्रीवास्तव, डॉ राम जन्म, डॉ आशुतोष त्रिपाठी, डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, डॉ सुबी खान, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, नन्दन श्रीवास्तव, रवीन्द्र श्रीवास्तव, रिखेश्वर प्रसाद, समेत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।