बिजली विभाग के अधिकारी, उड़ा रहे स्वीकृत कालोनियों की धज़्ज़िया
आनंद विहार आवासीय योजना में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बिना सर्वे ही अस्थाई बिजली कनेक्शन स्वीकृत कर दिया। एक महीने तक उपभोक्ता को भटकाते रहे, आईजीआरएस पर शिकायत में अफसर फंसे तो चोरी छिपे उपभोक्ता के परिसर में मीटर लगाकर भाग गए।
बिजली विभाग के अधिकारी, उड़ा रहे स्वीकृत कालोनियों की धज़्ज़िया
आनंद विहार आवासीय योजना में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बिना सर्वे ही अस्थाई बिजली कनेक्शन स्वीकृत कर दिया। एक महीने तक उपभोक्ता को भटकाते रहे, आईजीआरएस पर शिकायत में अफसर फंसे तो चोरी छिपे उपभोक्ता के परिसर में मीटर लगाकर भाग गए। उपभोक्ता ने पुलिस को बुलाकर शिकायत की, जिस पर निगम की ओर से भी जांच शुरू करा दी गई है।
दरअसल, आनंद विहार आवासीय योजना में विद्युतीकरण का कार्य पूर्व में कराया जा चुका है, जिसके बाद ही एचपीडीए ने ऊर्जा निगम को यह हैंडओवर की। लेकिन निगम अधिकारियों की अनदेखी से बहुत से खंभों की लाइनें उतार ली गई हैं।
उपभोक्ता भरत गुप्ता ने आनंद विहार के ई ब्लॉक में निर्माणाधीन मकान में अस्थाई कनेक्शन के लिए दो महीने पहले आवेदन किया था। आरोप है कि एक महीने तक अधिकारी टरकाते रहे, 6 अक्तूबर को कनेक्शन स्वीकृत कर दिया गया। लेकिन मीटर लगाकर कनेक्शन नहीं दिया।
व्यक्तिगत शिकायत पर अवर अभियंता ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। क्योंकि कनेक्शन देने से पहले जेई ने मौके का निरीक्षण ही नहीं किया। जिस कारण उसे पता ही नहीं था कि जहां वह कनेक्शन स्वीकृत कर रहा है, वहां विभागीय अनदेखी के कारण लाइन की नहीं है। बहरहाल, राहत नहीं मिलने पर पीडि़त ने कई बार आईजीआरएस पर शिकायत की। संबंधित अधिकारियों ने इन शिकायतों की खानापूर्ति करते हुए बिना उपभोक्ता से बात किए यह कहकर शिकायत निस्तारित कर दी कि उक्त स्थान पर पूर्व से ही एबी केबल नहीं है।
गर्दन फंसती देख पहले कर्मियों ने उपभोक्ता से 200 मीटर केबिल की व्यवस्था करने की बात कही। इस पर बात नहीं बनी तो कर्मियों ने सोमवार रात में ही खंभों पर खानापूर्ति कर करीब 100 मीटर तार का टुकड़ा लगा दिया। बुधवार दिन में उपभोक्ता की गैर मौजूदगी में मीटर लगाकर भाग गए। सीलिंग रिपोर्ट भी परिसर में ही फैंक गए। मौके पर पहुंचे उपभोक्ता भरत गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी और विद्युत विभाग के जे ई व एक्शन को भी जानकारी दी।
-तार डालकर दिया कनेक्शन-
उपभोक्ता ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। उस स्थान पर तार टूटे हुए थे, जिनके स्थान पर नए तार डालकर कनेक्शन दिया गया। उपभोक्ता की शिकायत का संज्ञान लिया जा रहा है।