Ghaziabad मासूम को सीने से चिपकाए चले गए प्राण
Ghaziabad गाजियाबाद के बेहटा हाजीपुर लेन में बने एक दो मंजिला घर में आग लग गई। 28 साल का शरीक अपने सात महीने के बेटे मोहम्मद शीश के लिए दूध लेने गाजियाबाद स्थित घर से बाहर निकला
Ghaziabad मासूम को सीने से चिपकाए चले गए प्राण, गाजियाबाद की आग में 5 जिंदा जले
Ghaziabad के बेहटा हाजीपुर लेन में बने एक दो मंजिला घर में आग लग गई। 28 साल का शरीक अपने सात महीने के बेटे मोहम्मद शीश के लिए दूध लेने गाजियाबाद स्थित घर से बाहर निकला। उसे अंदाजा तक नहीं था कि जब वह घर वापस आएगा तो उसका संसार विखर जाएगा। आग में उसकी 25 साल की पत्नी फरहीन और बच्चे की मौत हो गई। जब फरहीन के शव को बाहर लाया गया, तो उसने अपने बच्चे को कसकर गले लगाया हुआ था। आग की लपटों से पहले ही धुएं उन दोनों का दम घोंट दिया था।
32 साल के पड़ोसी मोहम्मद राशिद ने बताया कि जब धुआं दरवाजे तक आ गया तो घर के लोग बचने के लिए छत पर भागे। उन्होंने बताया, ‘‘फरहीन आधी सीढ़ियां चढ़ चुकी थी, तभी उसे एहसास हुआ कि उसका बेटा कमरे में सो रहा हैं। वह वापस भागी और कभी जिंदा वापस नहीं आई।
’’ रोते हुए एक महिला ने कहा, ‘‘जब उसको बाहर निकाला तो बच्चे को सीने से लगा रखा था’’।
Read this also :-Delhi और UP-बिहार में कब आ रहा monsoon? इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट -