भैया दूज मनाने आए युवक का लटका मिला शव

नरसेना थाना क्षेत्र में एक आम के बाग में युवक का शव लटका मिला। युवक का शव लटका मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। एकत्रित हुई भीड़ ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

भैया दूज मनाने आए युवक का लटका मिला शव

भैया दूज मनाने आए युवक का लटका मिला शव

नरसेना थाना क्षेत्र में एक आम के बाग में युवक का शव लटका मिला। युवक का शव लटका मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। एकत्रित हुई भीड़ ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मृतक युवक की पहचान गांव कमालपुर निवासी पंकज पुत्र विजेंद्र के रूप में हुई। 


जानकारी के अनुसार पंकज मेरठ में एक कारखाने में गजक बनाने का कार्य करता था। वह ननिहाल में भैया दूज पर मनाने के लिए आया था। पंकज का शव शर्ट के फंदे पर लटका मिला। उधर युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि युवक ननिहाल में ही ज्यादा रहता था। इसके चलते वह पर्व मनाने के लिए ननिहाल में आया था।


युवक की मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस


युवक की हुई मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। थाना प्रभारी चंदगी राम ने बताया कि मामले की प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या प्रतीत हो रही है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चल सकेगा। फिलहाल परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।