फर्राटा भर रहे बाइक सवार ने स्कूटी को मारी टक्कर
रिसिया कस्बे के सिसई सालोन में रमेश लाला के मकान के सामने मार्ग पर बाइक ने चार्चिंग स्कूटी को टक्कर मार दी,जिस कारण स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,
फर्राटा भर रहे बाइक सवार ने स्कूटी को मारी टक्कर
रिसिया कस्बे के सिसई सालोन में रमेश लाला के मकान के सामने मार्ग पर बाइक ने चार्चिंग स्कूटी को टक्कर मार दी,जिस कारण स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसकी मौत बहराइच के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। प्रत्यक्ष दर्शी बता रहे है कि बाइक सवार अपनी बाइक को फर्राटा भर कर बेतरतीब तरीके से चला रहा था।
रिसिया नगर के वार्ड राजेंद्र नगर निवासी नंद लाल का अठारह वर्षीय बेटा प्रदीप अपनी चार्जिंग स्कूटी से बुधवार को सुबह 10बजे घर से नाथुनिया चौराहा जा रहा था, ज्यों ही रमेश लाला के मकान के निकट पहुंचा,उसी समय सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक ने टक्कर मार दी, बाइक को रायपुर कबूला निवासी एक युवक चला रहा था,टक्कर इतनी जोरदार थी, कि आवाज सुन लोग घरों से निकल पड़े,इस टक्कर से प्रदीप को गंभीर चोटे आई,जिसे आनन फानन में बहराइच के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया,इलाज के दौरान स्कूटी सवार की मौत हो गई। रिसिया क्षेत्र में अपराधो में वृद्धि हो रही है। जबसे थाना कस्बे से हटा है। वाहन चालक बेलगाम हो रहे है।सड़को पर तेज गति से फर्राटा भर रहे है।
वाहन चेकिंग अब नाम मात्र के लिए हो रही हैं,अपराध का पैमाना बढ़ रहा है। ये हादसा भी उस लापरवाही का नतीजा है।
प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह, थाना रिसिया ने बताया है। कि जानकारी मिली है। तफ्तीश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर कार्यवाही की जाएगी।