गंगा घाट पर किशोरी ने पैंटोन पुल से लगाई छलांग

परिजनों से नाराज होकर गंगा में जान देने का मन बनाया घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने पी ए सी प्लाटून में गोताखोरों की सहायता से किशोरी किशोरी को तलाश जारी

गंगा घाट पर किशोरी ने पैंटोन पुल से  लगाई छलांग

गंगा घाट पर किशोरी ने पैंटोन पुल से  लगाई छलांग 

अनूपशहर क्षेत्र के आहार गांव में अवंतिका देवी मंदिर के गंगा घाट पर किशोरी ने पैंटोन पुल से  लगाई छलांग और अपनी जान दी किसी बात पर अपने परिजनों से नाराज होकर गंगा में जान देने का मन बनाया घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने पी ए सी प्लाटून में गोताखोरों की सहायता से किशोरी किशोरी को तलाश जारी अभियान चला रखा है

इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी आहार थाना यंग बहादुर सिंह ने बताया कि स आई मनीष कुमार थाना आहार  को प्रसाद विक्रेता ने फोन पर सूचना दी कि किशोरी ने गंगा जी में चलांग लगाकर अपनी जान दी किशोरी आहार क्षेत्र से ही रहने वाली है ऐसे ही किशोरी ने गंगा में चलांग लगे तेज पानी के साथ बह गई के परिवार वालों ने उसका पीछा अवंतिका देवी गंगा घाट तक किया परिवार वालों ने बहुत समझाने की कोशिश की किशोरी ने एक नहीं मानी उसके बाद सी ओ अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि और मैं परिजनों से नाराज होकर गंगा घाट के पैंटोन पुल से चलांग  लगाकर जान दी किशोरी ने उसका मामला सामने आया है

और सी ओ द्वारा मौके पर जाकर परिजनों से सारी घटना की जानकारी ली मौके पर ग्राम पंचायत के प्रधान विजेंद्र सिंह चौधरी मौजूद रहे किशोरी का तलाश अभियान जारी है न्यूज़ रिपोर्टर पुष्पेंद्र कुमार अनूपशहर